मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में चौरी पुलिस टीम ने किया फ्लैगमार्च
नायब तहसीलदार और एसओ की अगुवाई में किया गया भ्रमण
मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील
भदोही (अनंत कुमार गुप्त). सावन माह में कांवड़ यात्रा और बकरीद को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को पुलिस बल ने चौरी क्षेत्र में भ्रमण किया। दंगा, बलवा जैसी किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। एसपी डा. अनिल कुमार के निर्देशन में नायब तहसीलदार भदोही, एसओ चौरी मनोज कुमार की अगुवाई में दंगा नियंत्रण यलो स्कीम के तहत अभ्यास के दौरान पुलिस बल ने क्षेत्र का भ्रमण किया।
पुलिस बल ने मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र रोटहा ईदगाह, ममहर, कोल्हड़, चौरी बाजार व भीड़भाड़ वाले स्थानों सहित गांवों में भ्रमण कर दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ फ्लैग मार्च एरिया डोमिनेशन किया गया। पर्याप्त पुलिस बल और क्यूआरटी टीम के साथ फ्लैग मार्च करते हुए आमजन से संवाद कर उन्हें सुरक्षा का एहसास कराया गया। वहीं संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की सघन चेकिंग भी की गई।
पैदल गश्त के दौरान सर्व समुदाय के लोगों से आपसी शांति सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार को मनाने की अपील की गई। फ्लैग मार्च के दौरान थानाध्यक्ष मनोज कुमार, एसआई रामेश्वरनाथ यादव, देशराज सिंह, दिनेश तिवारी, चंदन गौड़, ऋतुराज सिंह, आरक्षी शकील खान आदि मौजूद रहे।