अपराध समाचार

दुर्घटना में घायल ट्रैक्टर चालक की मौत, शिवराजपुर में चक्काजाम

शिवराजपुर चौराहे पर चक्काजाम किए जाने से रास्ता बाधित

एसीपी बारा और एसओ शंकरगढ़ भारी फोर्स संग मौके पर पहुंचे

प्रयागराज. 31 अक्टूबर को हुए हादसे में घायल चालक की इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव लेकर घर चले आए और शिवराजपुर चौराहे पर शव रख जाम लगा दिया। जाम में स्थानीय ग्रामीण भी शामिल हैं। शिवराजपुर चौराहे पर जाम लगाए जाने की सूचना मिलते ही एसीबी बारा और एसओ शंकरगढ़ भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और मान-मनव्वल शुरू कर दिया, पर समाचार लिखे जाने तक लोगों का विरोध जारी था।

बताते चलें कि शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के शिवराजपुर के पास एक ट्रैक्टर ड्राइवर को दूसरे ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर लग गई थी। शिवराजपुर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में दिवाकर (30) पुत्र स्वर्गीय पन्नालाल (निवासी शिवराजपुर) ट्रैक्टर लेकर कहीं जा रहा था। किसी काम से वह पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर से उतरकर खड़ा हो गया। उसी दरम्यान पीछे से आ रहे एक अन्य ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

ऑनलाइन शॉपिंग से हो रहा बंटाधारः सपा व्यापार सभा ने किया प्रदर्शन
 सात रजबहा और 15 माइनरों की जल्द सुधरेगी सेहत, ऊंचा होगा रपटा

आसपास के लोगों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर देखते हुए उसे प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया। प्रयागराज में इलाज के दौरान दिवाकर की बुधवार देर शाम मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने आज दिवाकर के शव का पोस्टमार्टम करवाया।

दूसरी तरफ, जैसे ही मौत का समाचार उसके घर पहुंचा, कोहराम मच गया। घर के कमाऊ सदस्य के निधन से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दिवाकर के तीन बच्चे हैं, जो अभी छोटे हैं।

दूसरी, तरफ शिवराजपुर चौराहे पर जाम की वजह से आवागमन बाधित है। लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस अधिकारी ग्रामीणों को मनाने की भरसक कोशिश में लगे हैं। इस वजह से आवागमन भी प्रभावित है।

 औराई का सर्वांगीण विकास पहली प्राथमिकताः दीनानाथ भाष्कर
 समग्र शिक्षा अभियानः दृष्टिबाधित 14 बच्चों को मिली ब्रेल और लो विजन किट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button