अपराध समाचार

रेलवे के 15 क्विंटल लोहे संग धरे गए बदमाश, पुलिस पर फेंके थे बम

शंकरगढ़ थाना और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने की गिरफ्तारी, रेलवे के विद्युत पोल, देशी बम, आक्सीजन व एलपीजी सिलेंडर बरामद

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). थाना शंकरगढ़ और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक पिकअप वाहन, 15 क्विंटल रेलवे का लोहा (विद्युत पोल आदि), आक्सीजन सिलेंडर, एलपीजी सिलेंडर आदि बरामद हुआ है। पूछताछ में पता चला कि इन शातिर चोरों ने गिरफ्तारी सेबचने केलिए पुलिस टीम पर बमबाजी भी की थी। धरे गए दोनों अभियुक्त मुट्ठीगंज और नैनी के निवासी हैं।

एसओ शंकरगढ़ ने बताया कि एसआई विवेक कुमार राय, ऋतुराज सिंह ने अपनी टीम और आरपीएफ की संयुक्त टीम के साथ घेराबंदी करदो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी क्षेत्र के बदामा रेलवे क्रासिंग के नजदीक से की गई है। गिरफ्त में आए मोहित निषाद पुत्र अवधेश निषाद (निवासी जलालपुर, करेली, करेली, मूल पता अरैल, नैनी) और विकास केसरवानी पुत्र महेंद्र केसरवानी (निवासी गऊघाट, मुट्ठीगंज) के कब्जे सेएक पिकअप वाहन मिला।

जालसाज को मुंबई से ले आई लालगंज पुलिस, दो अन्य अभियुक्त गिरफ्तार
मैनेजर ने ही रची लूट की साजिश, 24 घंटे में नगदी के साथ आरोपी सूरज बिंद गिरफ्तार

उक्त वाहन पर रेलवे का चुराया गया 15 क्विंटल लोहा, तीनदेशीबम, आक्सीजन सिलेंडर, एलपीजी सिलेंडर व अन्य उपकरण बरामद हुआ है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए इन लोगों ने पुलिस टीम पर हमला किया था। बताया कि चोरीकरने के पूर्व इनके अन्य सहयोगियों के द्वारा रेकी कर स्थान की जानकारी दी जाती है। इसके बाद यहलोग अपनी टीम के साथ गैस कटर लेकर पहुंचते हैं और लोहा काटकर गाड़ी से उठा ले जाते हैं, इसके बाद उसका सौदा कर देते हैं। पुलिस की गिरफ्त में आए मोहित निषाद के खिलाफ शंकरगढ़ और लालापुर थाने में दो मामले दर्ज हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button