Delhi-Agra Expressway: ट्रेलर से कुचलकर चाचा-भतीजे की मौत
मथुरा (the live ink desk). दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस वे (Delhi-Agra Expressway) पर ट्रेलर से कुचलकर बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई, जबकि साथ रहा एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने शव को चीरघर भेजा, जबकि घायल को अस्पताल ले जाया गया है। यह दुर्घटना थाना हाईवे क्षेत्र में स्थित जय गुरुदेव आश्रम (Jai Gurudev Ashram) के समीप हुई।
यह भी पढ़ेंः रक्तदान से डिटाक्सीफाई हो जाता है शरीरः अभिषेक सिंह
जनपद के गणेशरा का रहने वाला राजू चौधरी अपने भतीजे चिराग और ममेरे भाई रत्नेश के साथ नरहौली चौराहा से गोवर्धन चौराहे की तरफ जा रहा था, जैसे ही दोनों थाना दिल्ली-आगरा हाईवे पर जय गुरुदेव आश्रम के नजदीक पहुंचे, पीछे से आ रहे ट्रेलर ने बाइक में टक्कर मार दी।
जोरदार टक्कर लगने से तीनों हाईवे पर गिर पड़े। राजू चौधरी और चिराग ट्रेलर के पहिए की चपेट में आ गया, जिससे दोनोंकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रत्नेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रेलर चालक को स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर आई पुलिस ने ट्रेलर और चालक को हिरासत में ले लिया है। हादसे की सूचना होने पर रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे।