अपराध समाचार

अयोध्या राजमार्ग पर वाहन की टक्कर से कांवरिया घायल, चक्काजाम

नहर ददौली में हुई घटना के बाद घंटों रही अफरातफरी, पुलिस-प्रशासन के आश्वासन पर शांत हुआ कांवरियों का गुस्सा

प्रयागराज (धीरेंद्र केसरवानी). प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर शनिवार हुई एक सड़क दुर्घटना के बाद कांवरियों ने जाम लगा दिया। हादसे में घायल किशोर सुरक्षित है। उसे मामूली चोटें आई हैं। सोरांव थाना क्षेत्र के नहर ददौली के पास कांवरियों के चक्काजाम की सूचना पर मुकामी पुलिस के साथ उच्चाधिकारी भी पहुंच गए और समझा-बुझाकर हाईवे खाली करवाया। चक्काजाम की वजह से लगभग एक घंटे यह मार्ग पूरी तरह से ठप रहा। बाद में पुलिस ने कांवरियों को हाईवे पर सुरक्षा का आश्वासन देते पुलिस एस्कार्ट मुहैया कराई।

जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ जिले के दिलीपपुर व पट्टी के श्रद्धालु गंगा जल भरने के लिए फाफामऊ गए थे। कांवरियों के इस जत्थे को फाफामऊ से जलभरकर सई नदी के तट पर स्थित बाबा बेलखरनाथ धाम पर जलाभिषेक करना था। यह धाम प्रतापगढ़-पट्टी मार्ग परस्थित है। बताया जाता है कि कांवरियों का समूह फाफामऊ से जलभरकर हर-हर महादेव का जयकारा लगाते हुए अयोध्या जाने वाले एनएच 330 से प्रतापगढ़ की तरफ बढ़ रहा था।

Murder in live-in relationship: प्रतापगढ़ के युवक ने युवती को मारी गोली
फाल आर्मीवर्म से ऐसे करें फसल की सुरक्षा, डिप्टी डायरेक्टर एजी को मिलाएं फोन

इसी दौरान नहर ददौली के नजदीक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो कांवरिए घायल हो गए। हादसे में घायल हुए शिवम सिंह पुत्र बलराम व एक अन्य को अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों का उपचार हुआ और बाद में छुट्टी दे दी गई।

दूसरी तरफ, इस हादसे से नाराज कांवरियों ने नहर ददौली में चक्काजाम कर दिया। प्रयागराज-अयोध्या को जोड़ने वाले हाईवे परजाम लगते ही दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। कांवरियों के जाम की खबर लगते ही पुलिस महकमे के उच्चाधिकारी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और कांवरियों को समझने का प्रयास शुरू किया।

इस दौरान कांवरियों ने पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए और सड़क पर बैठकर रोष प्रदर्शन किया। लगभग घंटेभर चली मान-मनौव्वल के बाद कांवरियों का जत्था जाम हटाने को राजी हुआ। इसके बाद कांवरियों के जत्थे को सुरक्षा देते हुए सोरांव की सीमा से आगे तक छोड़ा गया। इस दौरान भीषण गर्मी में सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे। इस दौरान बवाल बढ़ने को लेकर नहर ददौली बाजार में काफी देर तक अफरातफरी का आलम रहा। ज्यादातर दुकानें भी प्रदर्शन के दौरान बंद हो गई थीं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button