अपराध समाचार

प्रयागराज से भदोही जाकर करता था चोरी, बोलेरो समेत गिरोह के चार शातिर गिरफ्तार

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). ऊंज थाने की पुलिस ने चोरी के दो मामलों का खुलासा करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। चारों चोर समीपवर्ती जनपद प्रयागराज के रहने वाले हैं।  पुलिस ने दो घटनाओं का खुलासा करते हुए इनके पास से चोरी का इनवर्टर, बैट्री, नगदी, कुछ कपड़े बरामद किया है। इसीगिरोह ने कोइरौना क्षेत्र में कपड़े की दुकान और ऊंज क्षेत्र में शराब की दुकान में चोरीको अंजाम दिया था। आरोपियों काआपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक कोइरौना थाना क्षेत्र के नारेपार निवासी रजनीश शुक्ल पुत्र लालचंद्र शुक्ल ने तीन सितंबर को तहरीर देकर बताया था कि उनकी कपड़े कीदुकान में पीछे की दीवारमें सेंध लगाई गई है। चोरों ने साड़ी, शर्ट व अन्य कपड़े पार करदिया है। इसी तरह सप्ताहभर बाद दस सितंबर, 2023 को थाना ऊंज पर श्याम कुमार पुत्र स्व. फुचई (ग्राम कलनुआ, जंगीगंज) ने तहरीर देकर बताया किवह ग्राम ऊंज में स्थित शराब कीदुकान का सेल्समैन है।

 विजईमऊ हत्याकांडः पुरानी रंजिश में सोते समय किया था कत्ल, तीन गिरफ्तार
ब्लाइंड मर्डर का खुलासाः 200 फुटेज खंगालने पर सामने आया लव स्टोरी का खौफनाक अंत

रात में दुकान के ऊपर लगी सीमेंट सीट को तोड़कर इनवर्टर, बैट्री पर हाथ साफ कर दिया। उपनिरीक्षक शमशाद खां ने बताया कि दोनों मामलों की जांच की जा रही थी, इसी दरम्यान बुधवार को कलिंजरा मोड़ पर संतोष कुमार भारती पुत्र विपतचंद्र (निवासी उमरी, डडिहरा, थरवई, जनपद), उमेश भारती पुत्र लवकुश (बमैला, हंडिया, प्रयागराज), अमित कुमार पुत्र अनिल (बमैला, हंडिया) और आदित्य पुत्र मुलचंद्र (बमैला, हंडिया) को गिरफ्तार कर लिया गया।

संतोष भारती इस गिरोह का गैंगलीडर है। इनके कब्जे से चोरी का इनवर्टर, बैट्री, नगदी, नट-बोल्ट खोलने के उपकरण, पांच मोबाइल फोन, 17 स्टील ब्लेड और घटना में इस्तेमाल की गई बोलेरो बरामद की गई है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं मेंमामला दर्ज कर आरोपियों का चालान भेज दिया गया है।

 मिट जाएंगे सनातन धर्म को मिटाने की बात करने वाले: राजेंद्र सिंह
माफिया विजय मिश्र पर एक और चोट, शागिर्द का दोमंजिला आलीशान भवन कुर्क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button