अपराध समाचार

इकलौते पिता-पुत्र की मौत बनकर पीछे से आई ट्रैक्टर-ट्राली, सुरियावां में शोक की लहर

भदोही (राजकुमार सरोज). रविवार रात हुए एक सड़क हादसे ने हंसते-खेलते परिवार में मातम पसार दिया। यह हादसा (Road Accident) दुर्गागंज-भदोही मार्ग पर रात लगभग नौ बजे हुआ। लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्राली के पहिए की चपेट में आने से सुरियावां के रहने वाले युवा की मासूम बेटे संग मौत हो गई। हादसे की सूचना जैसे ही घर पहुंची, कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर मुकामी पुलिस के साथ उच्चाधिकारी पहुंच गए।

मौका मुआयना के बाद पुलिस ने दोनों के शवों को चीरघर भेज दिया है। ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है। इस हादसे की सूचना मिलने पर विधायक जाहिद बेग, पूर्व विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी, भाजपा मंडल अध्यक्षअजय मोदनवाल, नगर पंचायत सुरियावां के चेयरमैन विनय चौरसिया व व्यापार मंडल अध्यक्ष शेषधर गुप्ता, पूर्व चेयरमैन नंदलाल गुप्ता, डा. चंद्रेश मौर्य, राजेश मौर्य, मोहम्मद रऊफ हाशमी, संतोष यादव मौके पर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।

जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत सुरियावां के वार्ड संख्या छह, नयागंज, नेतानगर निवासी ओमप्रकाश मोदनवाल (30) अपने दस वर्षीय बेटे प्रियांशु के साथ बाइक से चौथार, कस्तूरीपुर की तरफ जा रहे थे। दुर्गागंज-भदोही मार्ग पर रात लगभग नौ बजे पीछे से आ रही ट्रैक्टर -ट्राली ने बाइक में टक्कर (Road Accident) मार दी। जोरदार टक्कर लगने से पिता-पुत्र बाइक से गिर पड़े और ट्रैक्टर ट्राली के पहिए की चपेट में आ गए और मौके पर ही दोनों का शरीर शांत हो गया।

लूटपाट करने के लिए बिहार से प्रयागराज आया था खुजली पाउडर गैंग, चार गिरफ्तार
चेयरमैन ने साइकिल चलाकर दिया स्वस्थ रहने का संदेश, निकाली सद्भावना साइकिल यात्रा

वारदात के बाद आसपास के लोगों ने 108 को सूचना दी। मौके पर पहुंची इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा के द्वारा लहूलुहान पिता-पुत्र को  स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

 एसटीएफ और हंडिया की टीम ने 18 किलो गांजा संग दो को दबोचा
आधारशिला वृद्धाश्रमः बुजुर्गों के साथ मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन

तब तक मुकामी पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी। पहचान होने के बाद हादसे की जानकारी नगर पंचायत सुरियावां और मृतक के घर पहुंची तो कोहराम मच गया। ओमप्रकाश भी अपने पिता-पुत्र की इकलौती संतान थे और प्रियांशु भी अकेला था। एक साथ घर के दो सदस्यों की मौत से पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई।

हादसे की सूचना पर सीओ भुवनेश्वर कुमार पांडेय, सुरियावां के प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह, एसओ दुर्गागंज संजय यादव भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। शव को चीरघर भेज दिया गया है। इस Road Accident के मामले में मृतक ओमप्रकाश के चाचा वकील मोदनवाल के तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button