प्रतापगढ़ में तीन शस्त्र लाइसेंस निरस्त, बदमाशों ने युवक को मारी गोली
प्रतापगढ़ (मनीष सिंह बिसेन). जिला मजिस्ट्रेट ने तीन असलहाधारकों का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। जिला मजिस्ट्रेट की तरफ से जारी की गई सूचना के मुताबिक उक्त लाइसेंस धारकों के द्वारा असलहे का गलत इस्तेमाल किया जा रहा था। आपराधिक क्रिया कलाप में लिप्त रहते हुए शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा था, जिसे देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट डा. नितिन बंसल ने जेठवारा थाना क्षेत्र के ग्राम दूल्हेपुर निवासी बृजेंद्रमणि मिश्र पुत्र लल्लूराम मिश्र का लाइसेंस निरस्त कर दिया है।
इसी क्रम में कोतवाली कुंडा के पूरे जिया (मझिलगांव) निवासी जीतेंद्र कुमार मिश्र उर्फ जित्तू के दो शस्त्र लाइसेंस रायफल और रिवाल्वर का पंजीकरण रद्द कर दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः लीलापुर और महेशगंज में धरे गए बाइक चोर, डेरवा से चुराई गई बाइक बरामद
अज्ञात बदमाशों ने युवक को मारी गोली
प्रतापगढ़ः जनपद के लीलापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर कैलहा के रहने वाले इरफान उर्फ सलमान पुत्र साबित अली को गोली मारने की घटना प्रकास में आई है। गंभीर अवस्था में इरफान उर्फ सलमान को ट्रामा सेंटर लालगंज में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक इरफान के साथ यह वारदात उस समय हुई, जब वह एक रिश्तेदारी से लौट रहा था, तभी सिंधौर पुलिया के समीप घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने फायर झोंक दिया। इरफान अपना दल का सक्रिय कार्यकर्ता और विश्वनाथगंज विधायक जीतलाल पटेल का करीबी बताया जा रहा है। इस मामले में एसओ लीलापुर का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।