50 हजार के इनामिया गैंगस्टर से मुठभेड़, गिरफ्तार
भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र और प्रयागराज के विभिन्न थानों में दर्ज हैं दो दर्जन मामले
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). गोपीगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच से हुई मुठभेड़ में 50 हजार का इनामिया लुटेरा गिरफ्तार किया गया है। यह मुठभेड़ रविवार को रात मिर्जापुर बार्डर के समीप वाहनों की चेकिंग के दौरान हुई। धरे गए अभियुक्त के पास से मोटरसाइकिल, पिस्टल, खोखा और कारतूस बरामद हुआ है। पूछताछ में लुटेरे ने चेन स्नेचिंग की दो घटनाओं का खुलासा भी किया, जिन्हे हाल में ही अंजाम दिया था। अभियुक्त के खिलाफ पुलिस द्वारा धारा 82 की कार्रवाई भी की जा चुकी है।
गोपीगंज प्रभारी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जनपद के विभिन्न स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। गोपीगंज की टीम मिर्जापुर बार्डर कहराही रेलवे क्रासिंग के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति मिर्जापुर की ओर से काले रंग की मोटरसाइकिल से तेज गति से आता दिखाई पड़ा, जिसे पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया।
यह भी पढ़ेंः कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम ने मां भारती को किया नमन, फहराया झंडा
पुलिस टीम को देखने के बाद बाइक सवार ने रफ्तार बढ़ा दी और भागने लगा। इसके बाद गोपीगंज पुलिस टीम के साथ-साथ क्राइम ब्रांच ने पीछा कर लिया और घेराबंदी कर ली। बर्जीकला के समीप पुलिस द्वारा घिर जाने पर बाइक सवार गैंगस्टर ने फायर खोल दिया। जवाब में पुलिस ने भी चार राउंड फायरिंग की।
फायरिंग बंद होने पर जब पुलिस नजदीक पहुंची तो बाइक सवार घायल पड़ा था। उसे स्पताल ले जाया गाय। पूछताछ में उसने अपना नाम राजेश गौड़ पुत्र जवाहर लाल गौड़ (निवासी ग्राम केदारपुर, थाना गोपीगंज) बताया। उसके कब्जे से एक पिस्टल, खोखा, कारतूस, मैगजीन व बाइक बरामद हुई है।
यह भी पढ़ेंः शिवराजपुर से चुराया गया ट्रैक्टर चोरों ने बेचा, दो गिरफ्तार
पूछताछ में राजेश गौड़ ने जून और अगस्त महीने में गोपीगंज में चेन स्नेचिंग की दो घटनाओं को स्वीकार किया। प्रभारी ने बताया कि राजेश गौड़ थाने का 50 हजार का इनामिया है। उसके खिलाफ धारा 82 की कार्यवाही की जा चुकी है। अंतरजनपदीय अपराधी राजेश गौड़ के खिलाफ गंभीर धाराओं वाले कुल दो दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी विनोद दुबे और प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज बृजेश सिंह पूरी टीम के साथ शामिल रहे। एसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ेंः उल्लेखनीय योगदान के लिए 75 पुलिस कर्मियों को मिला सम्मान