ताज़ा खबर

पंजाब से 804 पेटी शराब लेकर बिहार जा रहे चार तस्कर भदोही में गिरफ्तार

गोपीगंज, स्वाट और आबकारी विभाग ने की गिरफ्तारी और बरामदगी

कंटेनर, कार और शराब सहित कुल 1.10 करोड़ रुपये का माल बरामद

भदोही. नेशनल हाईवे के रास्ते लाखों रुपये की शराब लेकर पंजाब से बिहार जा रहे तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। भदोही में यह गिरफ्तरी गोपीगंज थाना, स्वाट और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने की है। गिरफ्त में आए चार तस्करों से पुलिस ने पूछताछ की। पता चला कि शराब की खेप पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी।

कंटेनर में कुल 804 पेटी (7236 लीटर) अंग्रेजी शराब (FOR SALE IN PUNJAB ONLY) लादी गई थी, जिसकी बाजारू कीमत 70 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा कंटेनर की देखरेख के लिए कार सवार लोग आगे-पीछे चल रहे थे। चारों के पास से दो देशी तमंचा व चार कारतूस भी बरामद हुआ है।

एसपी मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि शुक्रवार की रात स्वाट टीम, थाना गोपीगंज व आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीम गोपीगंज-मिर्जापुर तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान कंटेनर गुजरा, जिसे रोकने की कोशिश की गई तो चालक ने स्पीड बढ़ा दी। इस पर पहले से तैयार पुलिस ने पीछा कर अमवा माफी फ्लाईओवर के पश्चिमी छोर कंटेनर को रोक लिया।

 ड्रग इंस्पेक्टर ने लिया जेनेरिक कफ सीरप और एंटीबायोटिक का नमूना
 नवोन्मेषी शिक्षकों के प्रयास से बेसिक शिक्षा को मिली नई पहचानः बीएसए

शराब तस्करी में प्रयुक्त कंटेनर व हुंडई वेन्यू कार वाहन सहित शराब की कुल कीमत लगभग एक करोड़ 10 लाख रुपये है।  तस्करों के खिलाफ धारा-60/62(2)/63 आबकारी अधिनियम एवं धारा 419, 420, 467, 468, 471 व 3/25 आयुध अधिनियम का केस लिखा गया है।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि चेकिंग से बचने के लिए वह लोग फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल करते थे। गैंग का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। पुलिस ने सरगना सुनील पुत्र सुखबीर सिंह (176 अलीपुर, भोड़सी, गुड़गांव, हरियाणा), ओमप्रकाश पुत्र नथोली राम (खिरवी, होडल, पलवल, हरियाणा), विनीत कुमार पुत्र सुमेर सिंह (अहरवा, पलवल, हरियाणा) और दयाराम बघेल पुत्र सुक्कनलाल (गोधराना, पलवल, हरियाणा)  चालान भेज दिया है।

एसपी ने दिया 25 हजार रुपये का इनामः गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वाट प्रभारी विनोद दुबे, प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव, आबकारी इंस्पेक्टर रजनीश कुमार पांडेय के अलावा एसआई मो. शाबान, संतोष कुमार सिह, श्यामजी यादव, इमरान अहमद, नरेंद्र सिंह, तुफैल अहमद, आबकारी इंस्पेक्टर गुलाब सिंह आदि शामिल रहे। एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button