ताज़ा खबरराज्य

CBSE ने घोषित किए बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट, प्रयागराज जोन सबसे फिसड्डी, हैरी को मिले 97 फीसदी अंक

78.25 फीसद रिजल्ट के साथ सबसे निचले पायदान पर संगमनगरी, बेथनी कान्वेंट स्कूल के छात्र होनहार छात्र हैं हैरी अग्रवाल

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट घोषित किया। इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में कुल 87.98 प्रतिशत बच्चों ने सफलता अर्जित की है। इसी तरह हाईस्कूल के बोर्ड में कुल 93.60 परीक्षार्थी सफल रहे। घोषित परिणाम की टॉप रैंकिंग में छात्राओं का दबदबा देखने को मिला।

CBSE के घोषित परीक्षाफल में 87.98 फीसदी रहा, जिसमें 91.52 प्रतिशत छात्राएं और 85.12 प्रतिशत छात्र शामिल हैं। क्षेत्रीय कार्य़ालय प्रयागराज का गृह जनपद प्रयागराज का प्रदर्शन लगातार तीसरे साल भी निराशाजनक रहा। ओवर आल रैंकिंग में प्रयागराज 78.25 फीसद परिणाम के साथ सबसे नीचे है।

जोनवार परिणाम में दक्षिण का दबदबा देखने को मिला। एक बार फिर त्रिवेंद्रम जोन के सबसे अधिक 99.91 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। दूसरे स्थान पर 99.04 प्रतिशत के साथ विजयवाड़ा और तीसरे स्थान पर चेन्नई के 98.47 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

इसी तरह बेंगलुरु का 96.95 प्रतिशत, दिल्ली वेस्ट का 95.64 फीसद, दिल्ली ईस्ट का 94.51 फीसद, चंडीगढ़ का 91.09 प्रतिशत, पंचकुला का 90.26 फीसद, पुणे का 89.78 प्रतिशत, देहरादून का 83.82 प्रतिशथ, पटना का 83.59 प्रतिशत, भुवनेश्वर का 83.54 प्रतिशत, भोपाल का 82.46 प्रतिशत, गुवाहाटी का 82.05 प्रतिशत, नोएडा का 80.27 और सबसे आखिर में प्रयागराज का परिणाम 78.25 फीसद रहा।

इस बार लगातार तीसरे साल भी प्रयागराज जोन की रैंकिंग सबसे खराब रही। इससे बेहतर परिणाम नोएडा का 80.27 प्रतिशत है। प्रयागराज का परफार्मेंस पिछले तीन वर्षों से खराब चल रहा है। वर्ष 2023 में प्रयागराज जोन का परिणाम 78.05 प्रतिशत था। देश के 16 जोन में प्रयागराज सबसे निचले पायदान पर बना हुआ है। 2022 में प्रयागराज जोन का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.71 था। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट https://cbseresults.nic.in/ और https://www.cbse.gov.in/ पर देखा जा सकता है।

परीक्षा परिणाम को लेकर आज छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखने को मिला। बेथनी कान्वेंट स्कूल के हाईस्कूल के छात्र हैरी अग्रवाल ने 97 फीसद अंकों के साथ सफलता अर्जित की है। हैरी ने अपनी सफलता का श्रेय ईमानदारी से की गई मेहनत और अपनी मां प्रतिमा अग्रवाल के मार्गदर्शन को दिया। हैरी की मां पेशे से शिक्षिका हैं। हैरी को विज्ञान विषय में 99 फीसदी अंक मिले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button