ताज़ा खबर

लापरवाह अभियंताओं का वेतन रोका, कृषि अधिकारी समेत दो से स्पष्टीकरण तलब

जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने निर्माण कार्यों की समीक्षा की, कहा- टीम बनाकर निर्माण कार्यों का करवाएं सत्यापन

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर अधिशाषी अभियंता एवं सहायक अभियंता जल निगम का वेतन रोकने तथा जिला कृषि अधिकारी एवं अधिशाषी अभियंता यूपीआरएनएसएस फैक्स फेड से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम सभागार में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्य में गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निरंतर फील्ड भ्रमण करने और निर्माण कार्यों की जांच का आदेश दिया।

यह भी पढ़ेंः नामचीन दुकानों में बिकने वाला काजू और किशमिश भी खाने के लायक नहीं

ग्रामीण पाइप्ड पेयजल परियोजना के निर्माण कार्य की प्रगति संतोषजनक न मिलने जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशाषी अभियंता एवं सहायक अभियंता जल निगम का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया है। बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिला कृषि अधिकारी से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने तथा आईटीआई नैनी के निर्माण कार्य की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर अधिशाषी अभियंता यूपीआरएनएसएस फैक्स फेड से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य को दिसंबर 2022 तक पूर्ण कराने का निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्था को दिया है।

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन एसटीपी नैनी, फाफामऊ एवं झूंसी के निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराने का निर्देश दिया है। नमामि गंगे के द्वारा कराये जा रहे सीवरेज के कार्यों में रोड कटिंग एवं उसके रिस्टोरेशन के कार्य की पूर्णतः का टीम बनाकर सत्यापन कराने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा किए गए कार्यों का टीम बनाकर सत्यापन कराये जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर सीडीओ शिपू गिरि, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी जीतेंद्र कुमार मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button