ताज़ा खबरभारत

ट्रक में घुसा श्रद्धालुओं से भरा टेंपो ट्रैवलर, दो बच्चों समेत 13 की मौत

The live ink desk. कर्नाटक के हावेरी जिले में शुक्रवार सुबह नेशनल हाईवे पर (NH-48) हुए भीषण हादसे (Road Accident) में 13 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब तीर्थयात्रियों से भरा एक टेंपो ट्रैवलर भद्रावती जा रहा था। तभी ब्यादगी तालुक में गुंडेनहल्ली क्रासिंग के पास टेंपो ट्रैवलर एक लारी से टकरा गया। हादसे में चार लोग घायल भी हुए है।

सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस टीम के साथ-साथ मेडिकल टीम भी मौके पर पहुंच गई। टेंपो ट्रैवलर में फंसे लोगों को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया। बताया जाता है कि टेंपो ट्रैवलर का अगला हिस्सा पूरी तरह से लारी के अंदर घुस गया था। घायलों को निकालने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।

टेंपो ट्रैवलर सवार सभी लोगों को निकाला गया, जिसमे से 13 लोगों को मृत घोषित करदिया गया है। मृतकों में परशुराम (66), सुभद्राबाई (68), मंजुला बाई (58), मंजुआला (55), विशालाक्षी (36), नागेश (34), भाग्य (33), मंशा (33), अर्पिता (22), पुण्या (2) और रूपा (2) की पहचान हुई है। शेष अन्य की शिनाख्त कराई जा रही है।

हादसे का शिकार हुए सभी लोग शिवमोगा जनपद के भद्रावती तहसील के एमिहट्टी गांवके निवासी थे और तीर्थयात्रा पर देवी यल्लम्मा के दर्शन के लिए बेलगावी गए थे। शुक्रवार को वहीं से लौट रहे थे और भद्रावती जा रहे थे। इससे पहले ही यह हादसा हो गया। हादसे का शिकार हुए घायलों की हालत चिंताजनक बताई जारही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button