Attorney General KK Venugopal की जगह लेंगे वरिष्ठ अधिवक्ता R Venkataramani
नई दिल्ली (the live ink desk). भारत सरकार ने वरिष्ठ अधिवक्ता आर वेंकटरमणी को तीन साल के लिए देश का नया अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया है। भारत सरकार द्वारा बुधवार को जारी एक अधिसूचना में इसकी जानकारी दी गई है। आर वेंकटरमणी मौजूदा अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 सितंबर को खत्म हो रहा है। 91 वर्षीय केके वेणुगोपाल को जुलाई 2017 में अटॉर्नी जनरल के पद पर नियुक्त किया गया था। उन्हें 29 जून को तीन महीने के लिए देश के सुप्रीम कानूनी अधिकारी (सलाहकार) के रूप में पुनः नियुक्त किया गया था।
यह भी पढ़ेंः Bipin Rawat के बाद देश को मिला दूसरा CDS, अनिल चौहान संभालेंगे नई जिम्मेदारी
आर वेंकटरमणी ने 2010 में भारत के विधि आयोग के सदस्य के रूप में भी काम किया है। वह गत 12 सालों से तमिलनाडु राज्य के लिए एक विशेष वकील के रूप में काम कर रहे हैं और आंध्र प्रदेश राज्य के लिए एक प्रमुख वकील के रूप में भी काम कर रहे थे। अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया का कार्यकाल तीन साल का होता है। अब देश को आर वेंकटरमणी के रूप में नया अटॉर्नी जनरल मिल गया है।