यूरेशियन इकोनॉमिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए किर्गिस्तान पहुंचे व्लादिमीर पुतिन
नई दिल्ली (the live ink desk). रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) शुक्रवार को आयोजित होने वाले यूरेशियन इकोनॉमिक सम्मेलन (Eurasian Economic Summit) में शिरकत करने के लिए किर्गिस्तान (Kyrgyzstan) पहुंच गए हैं। मालूम हो कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विदेश नीति मामलों के एडवाइजर यूरी युशाकोव ने बृहस्पतिवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि इस सम्मेलन में प्रांतीय स्तर पर गैस के लिए एक बड़ा बाजार विकसित करने पर भी बातचीत होगी।
मालूम हो कि रूस ने बीते महीने कहा था कि वह उज़्बेकिस्तान और कजाकिस्तान के साथ एक गैस यूनियन की संभावनाओं के बारे में बातचीत कर रहा है, जिससे चीन जैसे देशों को निर्बाध रूप से गैस पहुंचाई जा सके।
उल्लेखनीय है कि यूरेशियन इकोनामिक सम्मेलन में रूस के अतिरिक्त बेलारूस, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान एवं आर्मीनिया जैसे देश शामिल हैं। इससे पूर्व बृहस्पतिवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेशकोव ने कहा था कि प्रस्तावित गैस इकाई में मुख्य भूमिका में शामिल एशिया के देशों पर किसी भी प्रकार की राजनीतिक शर्त नहीं थोपी जाएगी।
Also Read: Jodhpur: वैवाहिक समारोह में गैस सिलेंडर फटा, पांच की मौत, 55 गंभीर
Also Read: USA: संसद के दोनों सदनों में समलैंगिक रिश्ते पर बने बिल को मंजूरी
बता दें कि दुनिया भर में रूस, प्राकृतिक गैस का सबसे बड़ा निर्यातक है। वहीं कजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान जितना प्राकृतिक गैस उत्पादन करते हैं, उतनी ही उनकी खपत है। फिलहाल दोनों ही देश गैस पाइपलाइन के द्वारा रूस से जुड़े हैं और रूस से चीन जाने वाली एक गैस पाइपलाइन इन मुल्कों से जुड़ी है।
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ताश के मुताबिक इस दौरान राष्ट्रपति पुतिन कई देशों के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे, जिसमें आर्मेनिया के प्रधानमंत्री और और कुछ देशों के राष्ट्राध्यक्ष के साथ बातचीत करेंगे।