The live ink desk. बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की और बांग्लादेश में हिंदुओं, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का आश्वासन दिया।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- “प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस, @ChiefAdviserGoB से फोन पर बात की। मौजूदा स्थितियों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बांग्लादेश के लिए भारत के समर्थन को दोहराया। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, संरक्षा और सुरक्षा का आश्वासन दिया”।
बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन और अंतरिम सरकार के गठन के पश्चात बांग्लादेश के कर्ताधर्ता मोहम्मद यूनुस और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच यह पहली बातचीत है।
गौरतलब है कि बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान बीते पांच अगस्त को प्रधानमंत्री शेख हसीना को बांग्लादेश छोड़कर भागना पड़ा। शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद ही बांग्लादेश हिंसा की आग में जल उठा।
अराजक, उपद्रवियों की भीड़ ने हिंदू परिवार की महिलाओं-बेटियों के साथ शेख हसीना कीपार्टी के पदाधिकारियों को भी निशाना बनाया। हत्याएं की। लूटपाट के साथ बड़े पैमाने पर आगजनी की गई। अराजकता का यहदौर बांग्लादेश मेंकई दिनों तक चला।
फिलहाल शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद अब वहां अंतरिम सरकार है, जिसके मुखिया मोहम्मद यूनुस हैं। यूनुस विख्यात अर्थशास्त्री हैं, जिन्हें नोबेल पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।
One Comment