संसार

अमेरिकी दौरे पर जा सकते हैं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की

नई दिल्ली (the live ink desk). यूक्रेन के राष्ट्रपति (President) जेलेंस्की (Zelensky) आज अमेरिकी दौरे पर जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान वह अपने समकक्ष अमेरिकी राष्ट्रपति (Ukraine) जो बाइडेन (Joe Biden) से मुलाकात भी कर सकते हैं। मालूम हो कि फरवरी 2022 में यूक्रेन और रूस का युद्ध (Ukraine-Russia war) शुरू होने के बाद से यह यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की पहला विदेश दौरा करेंगे।

अमेरिकी मीडिया के अनुसार राष्ट्रपति जेलेंस्की, अमेरिकी कांग्रेस को भी संबोधित कर सकते हैं। हालांकि इस दौरे की अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। दौरे में अंतिम समय में भी बदलाव किया जा सकता है। यूक्रेन के राष्ट्रपति की इस यात्रा में सुरक्षा चिंता भी एक अहम विषय है।

यह भी पढ़ेंः चीन में कोरोना से एक बार फिर हाहाकार, भारत सरकार ने जारी किया एलर्ट

यह भी पढ़ेंः Avatar – The Way of Water: चार दिन में ही 3700 करोड़ के पार हुआ कलेक्शन

मंगलवार को अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने एक पत्र लिखकर सांसदों को बुधवार के दिन सदन में उपस्थित रहने का आग्रह किया था। हालांकि पश्चिमी देशों के राष्ट्राध्यक्ष, यूक्रेन का दौरा इस दौरान कई मर्तबा कर चुके हैं और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी वर्चुअल तरीके से संयुक्त राष्ट्र के सत्र में अपना भाषण दिया है। इन सबके बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का पहला ही दौरा अमेरिका का होना, दोनों देशों के रिश्तों की अहमियत दिखाता है। जब से यूक्रेन-रूस युद्ध शुरू हुआ है, तभी से ही अमेरिका यूक्रेन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है।

संयुक्त राज्य अमेरिका यूक्रेन को 18.5 अरब डॉलर की मदद करने का आश्वासन दे चुका है। इसके अतिरिक्त पश्चिमी देश यूक्रेन की दिल खोलकर मदद कर रहे हैं। इन्हीं सब की बदौलत यूक्रेन इस लड़ाई में अब तक खड़ा दिखाई पड़ रहा है, अन्यथा वह कब का युद्ध हार चुका होता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button