इजरायल ने गाजापट्टी की बिजली, राशन और ईंधन की सप्लाई रोकी
The live ink desk. शनिवार की सुबह हमास के द्वारा इजरायल पर किए गए राकेट अटैक के बाद से स्थितियां बिगड़ती जा रही हैं। महज 95 लाख की आबादी वाले देश इजरायल ने हमास के साथ छिड़ी जंग के बीच चरमपंथियों के ठिकाने गाजापट्टी की राशन, बिजली व ईंधन की सप्लाई रोक दी है। इजरायल टाइम्स के मुताबिक इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के दफ्तर ने यह चेतावनी जारी की गई थी।
इजरायली अधिकारियों ने शनिवार को ही गाजापट्टी की बिजली काट दी थी। इस कारण शनिवार से ही गाजापट्टी में लोग अंधेरे में रह रहे हैं। मालूम हो कि इजरायल ने साल 2007 से ही सुरक्षा कारणों से मिश्र के साथ गाजापट्टी की नाकेबंदी कर रखी है। इस तरह गाजापट्टी से लगने वाली सीमा से सामान ले जाने और ले आने पर मिश्र का नियंत्रण है।
इजरायल पर हमलाः IDF की जवाबी कार्रवाई में हमास के 230 लड़ाके ढेर, एडवाइजरी जारी |
इसके अलावा गाजापट्टी और इसके किनारे के ऊपर हवाई क्षेत्र पर इजरायल का नियंत्रण है। इजरायल यहां पर बॉर्डर के जरिए होने वाली सप्लाई पर भी नियंत्रण रखता है। हालांकि, तनाव और हमले का यह दौर कब तक चलेगा, कुछ कहा नहीं जा सकता। विश्व समुदाय भी अलग-अलग दिख रहा है। इस तरह के मामलों पर कड़ी नजर रखने वाले विशेषज्ञ भी इस पर कुछ स्पष्ट नहीं कह पा रहे हैं।