The live ink desk. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में हुए एक भीषण हादसे में 25 स्कूली बच्चों की मौत हो गई। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तीन शिक्षकों के भी हताहत होने की खबर है। यह हादसा उस समय हुआ जब स्कूल टाइम खत्म होने के बाद शिक्षकों के साथ बच्चे अपने घर को लौट रहे थे।
बस में बच्चों और शिक्षकों समेत कुल 44 लोग सवार थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक बस का टायर फटने से यह हादसा हुआ। हादसे के बाद बस आग की लपटों में घिर गई थी।
मालूम हो कि इस बस में सवार 16 बच्चों, तीन शिक्षकों की जान बचने की जानकारी मिल रही है, लेकिन 22 छात्रों और तीन शिक्षकों के हताहत होने की खबर है। वैसे, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों से पता चल रहा है कि आग की चपेट में आने से पूरी बस जलकर राख हो गई।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक जांचकर्ताओं का कहना है कि आग की गर्मी के कारण वह बस में नहीं घुस पाए। यह बस उत्तरी प्रांत उथाई थानी से बच्चों और शिक्षकों को लेकर वापस घर आ रही थी। थाईलैंड के परिवहन मंत्री ने इस बारे में कहा है कि वह देखेंगे कि बस की क्या स्थिति है। उसी हिसाब से जो भी उचित कदम होगा, उठाएंगे।
यह हादसा बैंकाक के खू खोट इलाके में दोपहर बाद हुआ। बस में तीन से 15 वर्ष तक के बच्चे और पांच शिक्षक भी सवार थे। यह बस सीएनजी से चल रही थी। हादसे का शिकार हुए बच्चों और शिक्षकों के बुरी तरह जल जाने के कारण उनकी शिनाख्त में भी दिक्कतें पेश आ रही हैं।
थाईलैंड की प्रधानमंत्री पाइतोंग्तार्न शिनावात्रा ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, सरकार घायलों के इलाज में पूरी मदद कर रही है।