6.3 की तीव्रता वाले भूकंप से मलबे में तब्दील हुआ हेरात शहर, 700 लोगों की मौत
The live ink desk. अफगानिस्तान (Afghanistan) के हेरांत (Herat) प्रांत में आए विनाशकारी भूकंप से भारी तबाही देखने को मिल रही है। भूकंप की जद में आने वाले 700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा सैकड़ों मकान जमींदोज हो गए। 6.3 तीव्रता वाले इस भूकंप से सैकड़ों इमारतें मलबे में तब्दील हो गई हैं। मौके पर राहत बचाव कार्य चलाया जा रहा है। ऐसे में मलबे में दबे लोगों की वजह से मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।
अफगानिस्तान (Afghanistan) सरकार के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा है कि मृतकों का आंकड़ा एक हजार के पार जा सकता है। भूकंप के केंद्र रहे हेरात प्रांत के 15 गांव पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। यहां पर चौतरफा मलबे का ही ढेर दिखाई पड़ रहा है। इस विनाशकारी भूकंप आने के बाद भी काफी देर तक इस क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे। इस वजह से भारी तबाही हुई है।
इजरायल ने गाजापट्टी की बिजली, राशन और ईंधन की सप्लाई रोकी |
इजरायल पर हमलाः IDF की जवाबी कार्रवाई में हमास के 230 लड़ाके ढेर, एडवाइजरी जारी |
भूकंप की चपेट में आया आफिगानिस्तानी (Afghanistan) शहर हेरात (Herat) ईरान की सीमा पर स्थित है। यहां परबड़े पैमाने पर भवनों को नुकसान हुआ है। बताते चलें कि बीते साल जून महीने में भी अफगानिस्तान मेंइसी तरह का विनाशकारी भूकंपआया था, जिसकी चपेट में आने से एक हजार से अधिक लोगों की मौत हुई थी। इस मामले में अंतरराष्ट्रीय संस्था रेड क्रास ने कहा है कि इस भूकंप में बड़े पैमाने पर जान-माल का नुकसान हुआ है।
इंडोनेशिया में आए भूकंप में हताहतों की संख्या 268 हुई, 160 से अधिक लोग लापता |
इंडोनेशिया में 5.6 की तीव्रता वाले भूकंप से मची तबाही, 44 की मौत |