पीईटीः जौनपुर, अमेठी, उन्नाव और कानपुर से धरा गया गिरोह, इनकम टैक्स विभाग का इंस्पेक्टर गिरफ्तार
एसटीएफ की टीम ने अलग-अलग स्थानों से कुल आठ को गिरफ्तार किया, आधार, पैन, कूटरचित प्रवेशपत्र, एयर टिकट आदि बरामद
प्रयागराज/लखनऊ ( आलोक गुप्ता). प्रदेश में हो रही प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (preliminary qualifying examination) में नकल करवाने वाले गैंग के आठ लोगों को STF ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी कानपुर (Kanpur), उन्नाव (Unnao), अमेठी (Amethi) और जौनपुर (Jaunpur) जनपद से की गई। पूछताछ में पता चला कि मोटी रकम ऐंठकर साल्वर के माध्यम से नकल करवाए जाने का इंतजाम किया गया था।धरे गए एजेंट व साल्वर के पास से मोबाइल फोन, रेल टिकट, एयर टिकट, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, कूटरचित प्रवेशपत्र, ओमएमआर शीट, वोटर आईटी, मोटरसाइकिल, एनपीएस कार्ड आदि बरामद हुआ है।
Read Also: मजदूरी कर घर लौट रहे लोगों से भरी नाव गंगा में पलटी, दस डूबे
बताते चलें कि प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (preliminary qualifying examination) का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 1899 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें पूरे देश से कुल 3758209 अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। यह परीक्षा 15 अक्टूपर को दो पालियों में हुई। इसी तरह आज यानी 16 अक्टूबर को भी दो पालियों में इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा के पहले दिन एसटीएफ (STF) ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर साल्वर बैठाने व अन्य माध्यम से नकल करवाने वाले गिरोह के सदस्यों, साल्वरों और अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है।
Read Also: 43वें “India Carpet Expo” का आगाजः 63 देशों के 372 खरीदारों ने कराया पंजीकरण
एसटीएफ के डिप्टी एसपी विमल कुमार सिंह केनिर्देशन में एसटीएफ की लखनऊ इकाई के इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र कुमार राय की टीम ने आदर्श विद्या मंदिर गीतापुरम, कोतवाली, उन्नाव में छापा मारकर अभ्यर्थी पुष्पेंद्र यादव पुत्र अमृतलाल यादव (अठनपुर, इस्माइलगंज, थरवई, प्रयागराज), साल्वर सत्यम पांडेय पुत्र श्यामसुंदर पांडेय (मठिया, लोरिया, पश्चिमी चंपारन, बिहार) और अंकित कुमार मौर्य पुत्र प्रेमचंद्र (अढ़ड़नपुर, इस्माइलगंज, थरवई, प्रयागराज) को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि साल्वरों ने प्रति अभ्यर्थी 25-30 हजार रुपये की वसूली की है। यह साल्वर इसके पहले ग्रुप डी एवं रेलवे की परीक्षा में लगभग 15 लड़कोंके स्थान पर परीक्षा दे चुका है।
इसी क्रम में एसटीएफ मुख्यालय की सूचना पर एसपी अमेठी की टीम द्वारा रणवीर रंजय, पीजी कालेज में मुख्य परीक्षार्थी आर्य राठौर पुत्र राम बहादुर पाल (निवासी ग्राम पाली, फूलपुर, प्रयागराज) के स्थान पर परीक्षा देने वाले साल्वर सोनू कुमार कामत पुत्र जग नारायण कामत (निवासी सुरियाही, कुलपसा, मधुबनी, बिहार) को गिरफ्तार किया है।
Read Also: संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक आज से, मोहन भागवत की अगुवाई में होगा मंथन
जबकि एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई के डिप्टी एसपी नवेंदु कुमार के पर्यवेक्षण में ग्रामोदय इंटर कालेज, गौराबादशाहपुर, जौनपुर में छापा मारा गया, जहां से गिरोह के एजेंट अनिल कुमार मल्होत्र पुत्र स्व. कामताप्रसाद (निवासी सिंहापुर, नवाबगंज, प्रयागराज) और साल्वर सिद्धार्थ शंकर दुबे पुत्र लाल नारायण दुबे (निवासी महराज काहाता, नवादा, आरा, भोजपुर, बिहार) को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में गौरा बादशाहपुर थाने में धारा 419, 420, 467, 471, सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत केस दर्ज करवाया गया है।
Read Also: जांच हुई तो पकड़ में आए 14 फर्जी जमानतदार, गैंगस्टर और डकैतों की ले रहे थे जमानत
इनकम टैक्स का इंस्पेक्टर भी गिरफ्तार: इसी क्रम में एसटीएफ लखनऊ के सब इंस्पेक्टर पवन कुमार की अगुवाई में एक टीम ने राहुल मेमोरियल इंटर कालेज, विद्यालय मार्ग, यशोदानगर, कानपुर में छापेमारी की और अभ्य़र्थी रघुवीर के स्थान पर सैफ अहमद खान को परीक्षादेते हुए गिरफ्तार किया। रघुवीर पुत्र राम आसरे हरदोई जनपद के तेंदुआ, मल्लांवा का निवासी है। जबकि साल्वर सैफ अहमद महराजगंज जनपद के बृजभानगंज का निवासी है। सैफ अहमद घाटकोपर (मुंबई) में इनकम टैक्स निरीक्षक के पद पर कार्यरत है।