राज्य

क्यूआर कोड स्कैन करके लीजिए रोडवेज की बसों में टिकट

लखनऊ (the live ink desk). बलिया नगर विधानसभा से विधायक और परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कहा, रोडवेज के द्वारा बसों में टिकट खरीदने के लिए क्यूआर कोड आधारित व्यवस्था लागू कर दी गई है। यात्रियों को किसी भी पेमेंट एप्लीकेशन के जरिए परिचालक के पास उपलब्ध क्यूआर कोड को स्कैन कर भुगतान देना होगा। परिवहन मंत्री बुधवार को विभागीय अफसरों के साथ बैठक कर रहे थे।

अलीगंज में आयोजित बैठक में दयाशंकर सिंह ने कहा, परिवहन निगम द्वारा डिजिटल पेमेंट करके टिकट प्राप्त करने की सुविधा धरातल पर उतार दिया गया है। रोडवेज की बसों में टिकट पाने के लिए यात्री किसी भी यूपीआई एप (फोन-पे, पेटीएम, भीम, गूगल-पे आदि) के माध्यम से टिकट ले सकेंगे।

यह भी पढ़ेंः माघ मेला 2022-23ः नियमित अंतराल पर ड्रोन करेगा कार्यों की निगरानी

यह भी पढ़ेंः रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- रेलवे के निजीकरण की कोई मंशा नहीं

यह भी पढ़ेंः निषादराज पार्क में अविलंब बढ़ाएं श्रमिकों की संख्या, लगातार करें मानीटरिंग

राज्यमंत्री ने कहा, इस व्यवस्था को सुचारू और सरल बनाने के लिए परिचालकों को एंड्राएड पर बेस आधुनिक टिकटिंग मशीनें दी गई हैं। टिकटिंग मशीन की स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड डिस्प्ले होगा, जिसे स्कैन करके यात्री अपना भुगतान कर सकता है। कहा, रोडवेज द्वारा निगम बसों में यह व्यवस्था आज से ही शुरू की जा रही है।

उन्होंने बताया कि यूपीआई माध्यम से किराया लेने वाले प्रत्येक क्षेत्र के टाप-3 परिचालकों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित करने की भी योजना बनाई गई है। परिवहन निगम की इस पहल से डिजीटल भुगतान की दिशा में परिचालकों का रुझान बढ़ेगा और यात्रियों को कैश लेकर चलने और फुटकर के झंझट से छुटकारा मिल सकेगा। बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन वेंकटेश्वर लू, एमडी संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button