मां अंबाजी के आशीर्वाद से संकल्पों की सिद्धि के लिए मिलेगी ताकतः नरेंद्र मोदी
दो दिवसीय दौरे पर गुजरात आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबाजी में किया दर्शन-पूजन
अहमदाबाद (The live ink desk). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात के दो दिवसीय दौरे के दौरान अंबाजी में दर्शन-पूजन किया। अंबाजी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान उन्होंने कहा, मुफ्त राशन की योजना अगले तीन महीने के लिए आगे बढ़ाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना से 80 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ पहुंच रहा है।
गुजरात के अंबाजी में कई योजनाओं की आधारशिला रखने के बाद हुए कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, इस बार मैं ऐसे समय में यहां आया हूं, जब विकसित भारत का विराट संकल्प देश ने लिया है। मां अंबाजी के आशीर्वाद से हमे, हमारे सभी संकल्पों की सिद्धि के लिए शक्ति मिलेगी, ताकत मिलेगी।
यह भी पढ़ेंः आज प्रयागराज में रहेंगे Union Minister Anurag Thakur
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब हम नारी सम्मान की बात करते हैं, तो हमारे लिए यह बहुत सहज सी बात लगती है, लेकिन जब हम गंभीरता से इस पर विचार करते हैं, तो पाते हैं कि हमारे संस्कारों में नारी सम्मान कितना रचा-बसा है। यह हमारे संस्कार ही हैं, कि हम अपने देश भारत को भी मां के रूप में देखते हैं। स्वयं को मां भारती की संतान मानते हैं।
यह भी पढ़ेंः T-20 World Cup: विजेता टीम को 13 करोड़ और उप विजेता को मिलेंगे 6.5 करोड़ रुपये
उन्होंने कहा, त्योहारों के इस मौसम में गरीब परिवारों की बहनों को अपनी रसोई चलाने में समस्या न हो, इसलिए भारत सरकार ने मुफ्त राशन की योजना को और आगे बढ़ाने का फैसला किया है। मुश्किल समय में देश के 80 करोड़ से अधिक साथियों को राहत देने वाली इस योजना पर भारत सरकार चार लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि टॉयलेट्स हों, गैस कनेक्शन, हर घर जल हो, जनधन खाते हों या मुद्रा योजना के तहत बिना गारंटी के मिल रहा ऋण हो, भारत सरकार की हर बड़ी योजना के केंद्र में नारी शक्ति है।
कहा, बीते दो दशकों के निरंतर प्रयासों से बनासकांठा की तस्वीर बदल चुकी है। नर्मदा के नीर सुजलाम, सुफलाम और ड्रिप इरीगेशन ने स्थिति को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अंबाजी दर्शन-पूजन पर आने-जाने के दौरान रास्ते में भारी संख्या में स्थानीय लोग जमा रहे। सिर पर कलश लिए हुए महिलाओं ने रोड पर कतारबद्ध होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पुष्पवर्षा की। मोदी की एक झलक पाने केलिए लोग पेड़ों पर चढ़े नजर आए।