अवध

सरलता और विद्वता की मिसाल थे पंडित केशरीनाथ त्रिपाठीः योगी आदित्यनाथ

पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों का लगा तांता

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्व. केशरीनाथ त्रिपाठी के आवास पर पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किया और आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया।

पत्र प्रतिनिधियों से मुखातिब योगी आदित्यनाथ ने कहा, पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता थे। वह एक विचारवान और वरिष्ठ कार्यकर्ता थे। उन्हें जो भी दायित्व सौंपा गया, उसका उन्होंने सफलतापूर्वक निर्वहन किया।

यह भी पढ़ेंः प्रयाग की बौद्धिक धरोहर, पूर्व राज्यपाल पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी का निधन

यह भी पढ़ेंः PRAYAGRAJ: लोक कला बचेगी तभी देश बचेगाः डॉ. ज्योतिष जोशी

यह भी पढ़ेंः पत्रकारों की एकता ही ग्रापए की सबसे बड़ी ताकतः अयोध्याप्रसाद

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी एक विचारधारा के प्रति प्रतिबद्धता, समाज के प्रत्येक तबके को साथ लेकर चलने की क्षमता, उत्कृष्ट अधिवक्ता, संविधानविद्, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष या विधानसभा के अध्यक्ष और एक राज्यपाल के रूप में सभी दायित्वों का उन्होंने कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। सीएम ने कहा, पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी ने सहजता, सरलता, विद्वता एवं समन्वय का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। आज, उस युग का अंत हुआ है।

मुख्यमंत्री के अलावा विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, नंदगोपाल गुप्ता नंदी, सांसद रीता बहुगुणा जोशी समेत तमाम नेताओं ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना जताई। डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य ने भी उनके आवास पर पहुंचकर शोक जताया। केशवप्रसाद मौर्य ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी और ईश्वर से आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की, साथ ही शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button