अवध

नगर पंचायत शंकरगढ़ः महागठबंधन तोड़ पाएगा भाजपा का अभेद्य दुर्ग!

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). निकाय चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग के बाद अब सारी चर्चा हार-जीत पर आकर टिक गई है। हार-जीत को लेकर तमाम आशंकाएं भी हवा में तैर रही हैं। दावेदार के समर्थक अपने-अपने तरीके से हार-जीत साबित कर रहे हैं। तो दूसरी तरफ प्रत्याशी भी बूथवार मतों की गिनती कर और अपने-पराये की गणित में उलझे हुए हैं। कुल मिलाकर चौतरफा अब सभी की निगाहें मतगणना पर टिकी हुई हैं। चुनावी चर्चाओं में नगर पंचायत शंकरगढ़ भी डूबा हुआ है।

यहां भी चुनावी गणित कुछ ऐसे मोड़ पर आकर ठहर गई है कि लोग किसी ठोस नतीजे की ओर नहीं मुड़ पा रहे हैं। नगर पंचायत शंकरगढ़ के इस बार के चुनाव में वह सब कुछ देखने को मिला जो कम ही देखने को मिलता है। व्यापारियों के गढ़ शंकरगढ़ में चाहे कैसा भी चुनाव रहा हो, व्यापारी एकजुटता विपक्षी गुटों को एहसास करा देती थी। पर, इस बार माहौल थोड़ा बदला-बदला नजर आ रहा है। स्वार्थ के हावी होने से राजनीति के मायने बदलने लगे हैं। कुर्सी का मोह अपनों को दूर कर रहा है।

महर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन की ‘विरासत’ पर खेती करवा रहा वन विभाग
अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के हैंडपंप से शंकरगढ़ के चार गांवों में बुझेगी प्यास

इसी स्वार्थनीति का फायदा कुछ लोगों ने उठाया और इस बार का निकाय चुनाव गुटों में बंटा नजर आया। सत्ताधारी दल के लिए एकजुट हुए विपक्षियों ने हर तरह का दांवपेंच खेला। वैसे, असलियत तो 13 मई को मतगणना के बाद स्वतः सामने आ जाएगी। चार अप्रैल को नगर पंचायत शंकरगढ़ में हुई वोटिंग में कुल 55.86 फीसद वोटिंग हुई है। इसमें महिलाओं के मुकाबले तीन फीसद  अधिक पुरुषों ने मतदान किया।

शंकरगढ़ में कुल मतदाताओं की संख्या 15122 है। इसमें पुरुष मतदाता 8029 और महिला मतदाताओं की संख्या 7093 है। इसके सापेक्ष मतदान के दिन 4585 पुरुषों और 3862 महिलाओं ने मतदान (कुल मतदान 8447) किया।

 मिर्जापुर में एके पांडेय, सोनभद्र में डा. सुनील और भदोही में नीरज करवाएंगे मतदान
मतदाताओं को जागरुक करने के लिए बनाई गई कमेटी, नौ मई को बंद हो जाएंगे मयखाने

नगर पंचायत शंकरगढ़ के वार्ड संख्या एक चिकान टोला में 669 मत (1166 मतदाता), वार्ड दो चमरौटी टोला में 622 (1080 मतदाता), वार्ड 3 (गुड़िया तालाब) सिंधी टोला में 625 (1345 मतदाता) वोट पड़े। इसी क्रम में वार्ड 4 लाला का पुरवा में 941 मतदाताओं के सापेक्ष 625, वार्ड 5 मोटियान टोला में 1229 के सापेक्ष 660 मत, वार्ड 6 धरमनगर में 1224 के सापेक्ष 600, वार्ड सात मोदीनगर में 1457 के सापेक्ष 830 और वार्ड आठ पटेलनगर भाग एक में 721 के सापेक्ष 375 और भाग दो में 783 के सापेक्ष 335 वोट डाले गए।

इसी क्रम में वार्ड संख्या 9 राजा कोठी में 1270 के सापेक्ष 812, वार्ड 10 हज्जी टोला 1406 के सापेक्ष 720, वार्ड 11 सदर बाजार में 1477 के सापेक्ष 909 और वार्ड 12 वाया सिंधी टोला में 1023 के सापेक्ष 665 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button