सूखाग्रस्त घोषित हो प्रयागराज, आधे किसान ही कर पाए रोपाईः उज्ज्वलरमण
पूर्व मंत्री ने कहा, यमुनापार में लगातार नीचे जाता भूजल स्तर चिंता का विषय
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). पूर्व मंत्री उज्ज्वल रमण सिंह (Ujjwal Raman) ने प्रयागराज को सूखाग्रस्त (Prayagraj drought-prone) जिला घोषित किए जाने की मांग की है। पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हुए कहा कि प्रयागराज में अवर्षण की वजह से सिर्फ 50% ही धान की रोपाई हो पाईं हैं। यह रोपाई भी उन किसानों ने की है, जिनके पास सिंचाई के निजी साधन उपलब्ध हैं। जो लोग नहर, सरकारी नलकूप या बरसात के भरोसे हैं, उनके खेत अभी भी परती पड़े हैं। इसलिए जिले के सूखाग्रस्त (drought-prone) घोषित कर किसानों की मदद की जाए।
पूर्व मंत्री Ujjwal Raman ने कहा कि 20 जुलाई हो गई है, प्रयागराज में सिर्फ एक-दो दिन ही बरसात हुई है, जिसकी वजह से जमुनापार का भूजलस्तर और भी नीचे चला गया है, यदि समय से बरसात होती तो अब तक काफी ऊपर आ जाता था। अगर यही हालात रहे तो आने वाले समय में पेयजल संकट भी गहरा सकता है।
जिला पंचायत बोर्ड की बैठक से गायब रहे अधिकारियों का कटेगा वेतन |
24 घंटे में एक मीटर बढ़ा यमुना का पानी, गंगा में 76 सेमी की वृद्धि |
उज्ज्वल रमण ने कहा कि इस दिशा में भी सरकार को कोई ठोस योजना बनानी चाहिए। पूर्व मंत्री ने सरकार से मांग किया की किसान हित में जमीनी हकीकत को देखते हुए तत्काल आर्थिक सहायता की धोषणा करनी चाहिए, नहीं तो इस भीषण मंहगाई में पहले से टूट चुके किसान की आर्थिक कमर और टूट जाएगी।
पूर्व सपा प्रदेश प्रवक्ता विनय कुशवाहा ने कहा कि अब तो सांसद, विधायक जनहित के मुद्दे भी नहीं उठाते हैं। धरना-प्रदर्शन तो दूर की बात है। सब कुछ रामभरोसे चल रहा है। विनय कुशवाहा ने कहा कि वो भी (जनप्रतिनिधि) बेचारे क्या करें, जब अधिकारी उनकी सुनते ही नहीं, वो खुद प्रभारी मंत्री के सामने अपना रोना रोते हैं, तो जनता का क्या हाल होगा। उनकी समस्या का समाधान कहां से और कैसे निकलेगा।
भदोही में तीन मीटर बढ़ा गंगा का जलस्तर, कंट्रोल रूम स्थापित |
बॉब के स्थापना दिवस पर रोपे गए पौधे, बच्चों को टिफिन बांटकर साझा की खुशियां |