सोनवर्षा के सचिन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, तालाब में मिला था युवती का शव
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नारीबारी चौकी क्षेत्र के जूही की रहने वाली रिया जायसवाल (22) का शव मिलने के प्रकरण में दर्ज गुमशुदगी को हत्या की धारा में तरमीम कर दिया गया है। मृतका रिया के परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर शंकरगढ़ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू करदी है।
एसओ शंकरगढ़ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यह मामला क्षेत्र के ग्राम जूही का है। जूही निवासी राकेश जायसवाल की बीटे रिया जायसवाल (22) बीते रविवार की रात खाना खाने के बाद घर के सामने टहल रही थी। इसके बाद वह लापता हो गई। खोजबीन केपरिजनों ने पुलिस से मदद मांगी तो पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।
इधर, बुधवार को सुबह जूही ग्राम में ही एक उथले तालाब में रिया जायसवाल का शव पाया गया था। पानी में रहने के कारणशव पूरी तरह से गल चुका था और अकड़ गया था। शव मिलने के बाद पुलिस ने पुलिस ने मौका मुआयना कर बाडी को चीरघर भेजा।
Meri Mati Mera Desh: अभिनय के जरिए अमर शहीदों को किया नमन |
उथले तालाब में मिला लापता बेटी का शव, अकड़ गया था पूरा शरीर |
इस मामले में मृतका के भाई देवेश जायसवाल पुत्र राकेश जायसवाल की तहरीर पर बहन की गुमशुदगी दर्ज की गई। बुधवार को तालाब से शव बरामद होने के बाद परिजनों के द्वारा लिखित तहरीर दी, जिसके आधार पर उक्त गुमशुदगी के दर्ज मामले को 302 में तरमीम कर दिया गया। इस मामले में सचिन सिंह पुत्र शिवराम सिंह (निवासी सोनवर्षा) को आरोपी बनाया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
दूसरी तरफ यमुनानगर के बारा थाने की पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। एसआई कौशलेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि धारा 436, 427 के मामले में वारंटी अभियुक्त कन्हैया पुत्र निरंजन (निवासी ग्राम बारा खास, बारा) को उसके घर के सामने से गिरफ्तार किया गया है।
बंद मिला जयसिंहपुर का स्कूल, 16 अध्यापकों से मांगा गया जवाब |
Meri Mati Mera Desh: डायट परिसर में प्रशिक्षुओं ने ली पंच प्रण की शपथ |