जयंती पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री राजा मांडा विश्वनाथ प्रताप सिंह
गोपाल विद्यालय इंटर कालेज में धूमधाम से मनाई गई जयंती
प्रयागराज (राहुल सिंह). भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजा मांडा विश्वनाथ प्रताप सिंह (Vishwanath Pratap Singh ) को आज उनके जन्मदिन पर याद किया गया। समाज के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया। जनपद के यमुनापार के दक्षिणांचल में स्थित कोरांव में गोपाल विद्यालय इंटर कालेज की स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री ने ही की थी।
25 जून को पूर्व प्रधानमंत्री (Former Prime Minister) स्व. वीपी सिंह (Vishwanath Pratap Singh ) के जन्मदिन के मौके पर गोपाल विद्यालय इंटर कालेज में जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्य आयकर आयुक्त डा. शिखा दरबारी और नगर पंचायत कोरांव के चेयरमैन ओमप्रकाश केशरी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व पीएम के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। इसके पश्चात सभी ने उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।
अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले से जुड़ी बैठकों में एकमा को भी शामिल करने की गुजारिश |
सपा महिला सभा के नवनियुक्त पदाधिकारियों को मिला नियुक्ति पत्र |
विद्यालय प्रबंध समिति उपाध्यक्ष रुद्र नारायण बाजपेई ने दोनों अतिथियों को सम्मानित करते हुए कहा, राजा मांडा विश्वनाथ प्रताप सिंह ‘राजा नहीं फकीर थे’। उन्होंने समाज के हित को देखते हुए अपने राजनीतिक भविष्य को भी दांव पर लगाने में देर नहीं की। आजीवन वह समाजसेवा के लिए समर्पित रहे। प्रधानाचार्य साबिर अली ने भी अपने विद्यालय के संस्थापक को याद करते हुए नमन किया और विद्यालय के विकास के योगदान में उनके प्रयासों को सराहा। इस मौके पर कुंवर दिवाकर प्रताप सिंह, गोविंद मिश्र, प्रमोद पयासी, बबुआन द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
प्रभारी निरीक्षक बारा समेत तीन लाइन हाजिर, वीरेंद्र सोनकर को मिला चार्ज |
बांकुड़ा में लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से टकराई मालगाड़ी, 14 गाड़ियां निरस्त |