इन्हे कौन और कैसे समझाए कि हेलमेट लगाना इन्ही के लिए फायदेमंद है!
कोरांव पुलिस ने चलाया चेकिंग और जागरुकता अभियान
प्रयागराज (राहुल सिंह). उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के द्वारा एक लंबे अरसे से लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने, हेलमेट लगाने, कार ड्राइव करते समय सीट बेल्ट लगाने और वाहन चलाते समय फोन का इस्तेमालनहीं करने की सीख दे रही है, बावजूद इसके अधिकतर लोग अभी भी सुधरने को तैयार नहीं हैं।
आज भी ज्यादातर चालान इसी को लेकर होते हैं कि सड़क पर यातायत नियमों का पालन नहीं किया जाता। लोग अभी जान की परवाह नहीं करते हुए न तो सीटबेल्ट लगाते हैं और न ही हेलमेट पहनते हैं। सोमवार को कोरांव थानाध्यक्ष विनोद कुमार अपनी टीम के साथ कोरांव बाजार में सड़क पर उतरे तो एक बारगी हड़कंप मच गया, लेकिन रूटीन चेकिंग देख लोग अपनी ही धुन में नजर आए। एक तरफ पुलिस चेकिंग करती रही तो दूसरी तरफ लोग बिना हेलमेट के फर्राटा भरते रहे।
Protest against Lathi charge: कोरांव में वकीलों ने किया प्रदर्शन, दी चेतावनी |
चेहल्लुम सात को, कोतवाली से नखास कोहना तक होगा जंजीरों का मातम |
हालांकि इस दौरान पुलिस ने ट्रैफिक रूल्स का पालन नहीं करने वालों को रोककर हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और यातायात नियमों का पालन करने के फायदे गिनाए। इस दौरान कई वाहन चालकों का चालानभी किया गया।
इसके अलावा पुलिस कर्मियोंकी टीम ने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के आसपास व बैंकों में भी चेकिंग अभियान चलाकर अकारण बैंक जाने वालों को बैंक से बाहर किया। मिशनशक्ति के तहत महिला पुलिस कर्मियों के टीम के द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर बालिकाओं, महिलाओं को टोल फ्री नंबर व महिला हेल्प डेस्क की जानकारी दी गई।
इस दौरान पुलिस टीम ने सरदार पटेल इंटर कालेज के आसपास चेकिंग व क्षेत्र भ्रमण कर महिलाओं को जागरूक किया गया। मिशन शक्ति के तहत पुलिस टीम ने मनबोध इंटर कालेज, सरदार पटेल इंटर कालेज सिकरो, गोपाल विद्यालय इंटर कालेज कोरांव में जागरुकता अभियान चलाकर बालिकाओं को जागरुक किया।
Educational Tour: नरौरा में छात्र-छात्राओं ने सीखा, कैसे बनती है बिजली |
आध्यात्मिक जागृति का अभाव समाज के लिए खतरनाकः संत रामपाल महराज |