Commissioner ने बच्चों संग खाया खाना, चहक उठे आवासीय विद्यालय के बच्चे
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जनपद के दक्षिण-पूर्व में स्थित विकास खंड कोरांव के ग्राम बेलहट में बनाए गए अटल आवासीय विद्यालय में पढ़ाई-लिखाई शुरू हो चुकी है। परिसर बच्चों की शोरगुल से गुलजार होने लगा है। यह, इस विद्यालय का प्रथम सत्र है। यहां पर शैक्षिक सत्र की शुरुआत इसी माह की 11 तारीख से की गई।
शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बाद शनिवार को मंडलायुक्त (Commissioner) विजय विश्वास पंत, जो मंडलीय अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष हैं, ने अटल आवासीय विद्यालय बेलहट का स्थलीय निरीक्षण किया। औचक निरीक्षक पर पहुंचे कमिश्नर ने सभी कक्षाओं का निरीक्षण किया और उपस्थित छात्रों से बातचीत करते हुए पढ़ाई से जुड़ी जानकारी भी ली। मंडलायुक्त ने छात्रों को पढ़ने के लिए मिली पुस्तकों का भी अवलोकन किया और पुस्तकों से संबंधित सवाल-जवाब भी किया।
बेली में होगी 118 प्रकार की जांच, संगमनगरी में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का शिलान्यास |
सड़क चाहे गांव की हो या शहर की, गड्ढे नहीं दिखने चाहिएः स्वतंत्र देव सिंह |
क्लासरूम का मुआयना करने के पश्चात Commissioner ब्वायज हॉस्टल पहुंचे, जहां साफ-सफाई से लेकर वाशरूम तक का मुआयना किया। हास्टल में रहने के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में बच्चों से जानकारी ली और मातहतों को उसे दूर करने का निर्देश भी दिया। इस दौरान कमिश्नर ने बच्चों के साथ खाना भी खाया और मेस का मुआयना किया।
प्रधानाचार्य स्वस्तिक बोस पर हमला करने वालों की तत्काल हो गिरफ्तारीः परिषद |
NAT Exam: भविष्य के लिए तैयार हो रही नई पीढ़ी, OMR शीट पर प्राइमरी के बच्चों ने दी परीक्षा |
मेस और खाने की गुणवत्ता का निरीक्षण करने के दौरान पता चला कि शनिवार को मेन्यूके मुताबिक भोजन नहीं बनाया गया था। इस पर कमिश्नर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मेन्यू के अनुसार खाना बनाने और परोसने की हिदायत दी। इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कमिश्नर के भ्रमण को लेकर बच्चों में खासी उत्सुकता देखने को मिली।