राजधानी लखनऊ में दूसरे दिन कोचिंग सेंटर में लगी आग, कोई हताहत नहीं
एक दिन पहले हजरतगंज में स्थित होटल लेवाना में लगी थी भीषण आग, होटल के ध्वस्तीकरण का योगी सरकार दे चुकी है आदेश
लखनऊ (the live ink desk). लेवाना होटल हजरतगंज में हुए भीषण अग्निकांड के ठीक 24 घंटे बाद राजधानी में आगजनी की एक और घटना हो गई। मंगलवार को हुई आगजनी की घटना भी हजरतगंज में हुई। हजरतगंज में स्थित कोचिंग सेंटर में आज जिस वक्त आग लगी, कक्षाएं चल रही थीं। अंदर काफी संख्या छात्र-छात्राएं मौजूद थीं, लेकिन आग भयानक रूप ले पाती, इससे पहले ही सभी को बाहर निकाल दिया गया। फिलहाल उक्त संस्थान परिसर को सील कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को हजरतगंज में कैलाश कला भवन में संचालित रायल कोचिंग में उस समय आग लग गई, जब कक्षाएं चल रही थीं, इससे कोचिंग में अफरातफरी मच गई। 200 वर्गफीट के कमरे में कुल 70 बच्चे क्लास ले रहे थे। इसी दौरान इलेक्ट्रिक में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग लगते ही बच्चे दौड़कर बाहर निकल गए। हादसे की जानकारी मिलती ही फायर कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों ने निरीक्षण के उपरांत पूरे परिसर को सील कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः levana hotel fire: लेवाना होटल पर चलेगा योगी सरकार का बुलडोजर, ध्वस्तीकरण का आदेश
पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि हजरगंज में स्थित एक कोचिंग सेंटर में मंगलवार को शार्ट सर्किट कीवजह से आग लग गई। उन्होंने कहा कि इमारत में कोचिंग में दो हॉल में कक्षाएं चल रही थीं। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सुरक्षा मानदंडों की कमी के कारण इमारत को सील कर दिया गया था।
दूसरी तरफ एक अन्य अधिकारी के मुताबिक यह कोचिंग संस्थान संकरी गलियों वाले व्यस्ततम इलाके में चलाए जा रहे हैं। इन क्षेत्रों में कई कोचिंग कक्षाएं चल रही हैं। इनकी जांच करवाई जाएगी। बताते चलें कि सोमवार को लेवाना होटल हजरतगंज में हुई आगजनी की घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी। उक्त प्रकरण में जांच के पश्चात होटल के भवन को डिमालिश करने का आदेश दे दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः पांच लोगों की कब्रगाह बन गया जर्जर छज्जा, बरसात से बचने के लिए ली थी शरण
लेवाना होटल के मालिक व जीएम को जेलः लेवाना होटल में सोमवार को हुए अग्निकांड में योगी सरकार ने सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। लखनऊ पुलिस ने होटल के मालिकों के साथ ही जीएम के खिलाफ सोमवार को ही गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। इन सभी को मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। होटल के मालिक राहुल अग्रवाल, रोहित अग्रवाल के साथ महाप्रबंधक सागर श्रीवास्तव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।