सीखापुर के शिव मंदिर परिस में दिखा सामाजिक सद्भाव का अद्भुत नजारा, महिलाओं ने गाया मंगलगीत
भदोही (संजय मिश्र). शारदीय नवरात्रि अब चलाचली की बेला में है। आज, बुधवार को सप्तमी तिथि थी। इस मौके पर विकास खंड डीघ के सीखापुर स्थित शिव मंदिर परिसर में सामूहिक कन्या पूजन महोत्सव का आयोजन किया गया।
कुटुंब प्रबोधन गतिविधि के काशी प्रांत संयोजक डा. शुकदेव त्रिपाठी के सानिध्य में 501 कन्याओं का भव्य एवं मंगल पूजन संपन्न हुआ। सामूहिक पूजन समारोह में गांव की मातृशक्ति द्वारा सभी कन्याओं के पांव में रंग (महावर), माथे पर अबीर लगाकर और सिर पर चुनरी ओढ़ाकर पूजन किया गया।
तत्पश्चात पकवान, फल आदि खिलाकर दक्षिणा देकर आदर सहित विदाई दी गई। कार्यक्रम स्थल पर सर्व प्रथम गांव की महिलाओं द्वारा मंगल गीतोच्चार किया गया, इससे शिवधाम परिसर का माहौल भक्तिमय हो गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा. शुकदेव के साथ डा.नीता सिंह और प्रतिमा मिश्रा ने भी अपने संबोधन से उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन किया। इस मौके पर देवीशंकर पांडेय, अशोक सिंह, संजय मिश्र, आदर्श पांडेय, पवन पांडेय, अमित, आदेश शुक्ल, आशीष शुक्ल, अर्जुन बिंद, सुकरू गौतम, भूलन, रमेश गौतम, शिशु, ऊषा मौर्या, प्रेमलता पांडेय, उर्मिला पांडेय, पूजा पांडेय, प्रतिभा, शशि, निर्मला, दिव्या, शैला मौजूद रहीं।