पूर्वांचल

बीआरसी भदोही में लगा मेडिकल एसेसमेंट कैंप, डाक्टरों ने की दिव्यांगता की जांच

भदोही (अनंत गुप्ता). समग्र शिक्षा अभियान, समेकित शिक्षा के अंतर्गत गुरुवार को बीआरसी रोटहां भदोही में मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप के लिए क्षेत्र के कुल 48 बच्चों ने पंजीकरण करवाया था। जांच के उपरांत 27 बच्चों को दिव्यांगता प्रमाणपत्र निर्गत किया गया।

मेडिकल एसेसमेंट कैंप के लिए विकास खंड भदोही के कुल 48 दिव्यांग बच्चों ने पंजीकरण करवाया था। आज कैंप के दौरान विभिन्न श्रेणी वाले दिव्यांग बच्चों की दिव्यांगता की जांच की गई, इसके उपरांत सर्टिफिकेट जारी किए गए। बीईओ लालजी ने बताया कि जांच के उपरांत दृष्टिहीन वीआई के छह और शारीरिक दिव्यांग पीएच के 21 बच्चों को सर्टिफिकेट जारी किया गया। जबकि पांच बच्चों को फिजियोथेरेपी के लिए रेफर किया गया है। इसके अतिरिक्त कुछ अन्य बच्चों को भी जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

यह भी पढ़ेंः 37वीं इंदिरा मैराथनः अंतरराष्ट्रीय धाविका सुधा सिंह भी लगाएंगी दौड़

यह भी पढ़ेंः हेलमेट और सीटबेल्ट का करें प्रयोग, अन्यथा चालान भरने को रहें तैयार

मानसिक मंदित व श्रवण बाधित का कोई डाक्टर न होने के कारण उक्त श्रेणी के बच्चों की दिव्यांगता की जांच नहीं हो पाई। इस शिविर में आर्थो सर्जन डा. चंद्रबली, नेत्र सर्जन डा. सुरेंद्र कुमार, फिजिशियन डा. प्रदीप कुमार यादव, फिजियोथेरेपिस्ट डा. जेपी सिंह, बीईओ भदोही लालजी, स्पेशल एजुकेटर  विजय मौर्य, विवेक पाठक, मनोज सिंह, मनोज कुमार, सरिता मिश्रा, राणागोविंद, सत्येंद्र कुमार द्विवेदी, रमसा की संध्या गुप्ता, सीएमओ दफ्तर से कंप्यूटर आपरेटर महमूद आलम आदि मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button