पूर्वांचल

कंबल मिलते ही खिले चेहरे, दिल से निकला आशीष

सुरियावां/भदोही (राजकुमार सरोज). सर्द हवाओं के साथ ठंड का बढ़ना जारी है। हालांकि, पछले दो दिन से धूप की वजह से थोड़ी राहत जरूर मिल रही है, लेकिन रात के वक्त मौसम अच्छा-खासा ठंडा हो जा रहा है। पांव पसारती सर्दी के बीच बाजारों में गर्म कपड़ों की बिक्री तेज हो गई है। रविवार को समाजसेवी विनय चौरसिया ने नगर पंचायत सुरियावां की वनवासी बस्ती पहुंचकर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया।

यह भी पढ़ेंः सऊदी अरब में मूसलाधार बरसात से बाढ़ जैसे हालात, स्कूल-कालेज बंद

यह भी पढ़ेंः ठंड शुरू होते ही जरूरतमंदों के बीच कंबल लेकर पहुंचे समाजसेवी विनय चौरसिया

यह भी पढ़ेंः समाजवादी पार्टीः मेयर पद के दो दर्जन और पार्षद की एक सीट पर चार दावेदार

नगर पंचायत सुरियावां की वनवासी बस्ती में जैसे ही समाजसेवी के पहुंचने की खबर घर-घर पहुंची, मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान विनय चौरसिया ने तकरीबन 200 परिवारों को ठंड से बचाव के लिए कंबल प्रदान किया। कतारबद्ध लोगों को कंबल और बच्चों को बिस्किट के पैकेट प्रदान करते हुए विनय चौरसिया ने कहा, जरूरतमंदों की सेवा करने का अवसर विरले ही प्राप्त होता है। भगवान की असीम अनुकंपा से मुझे यह अवसर मिला है।

विनय चौरसिया ने कहा, लोगों की सेवा का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान विजय जायसवाल, मदन जायसवाल, पंजाबी मोदनवाल, गोपाल, अरुण समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button