संदिग्ध दशा में लगी आग में खाक हो गई गृहस्थी
भदोही (राजकुमार सरोज). संदिग्ध दशा में लगी आग में हजारों रुपये की गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। यह हादसा सुरियावां थाना क्षेत्र के बंशीपुर गांव का है। संदिग्ध दशा में लगी आग से भुक्तभोगी परिवार का सबकुछ जलकर राख हो गया। भीषण ठंड में हुई इस घटना से पीड़ित परिवार के समक्ष दो जून की रोटी का भी संकट खड़ा हो गया है।
जानकारी के मुताबिक बंशीपुर के रहने वाले बृजलाल मिश्र के मकान में आज सुबह संदिग्ध दशा में आग लग गई। जब तक लोगों को इसका पता चल पाता, काफी देर हो चुकी थी। लोगों के शोर पर आसपास के लोगों ने एकत्र होकर जैसे -तैसे आग पर काबू पाया। अग्निकांड की जानकारी होने पर ग्राम प्रधान राजेंद्र सरोज ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार के लिए राशन आदि की व्यवस्था की।
यह भी पढ़ेंः राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंटः प्रयागराज ने गाजीपुर और जौनपुर ने गोरखपुर को हराया
यह भी पढ़ेंः मौनी अमावस्याः तीन दशक बाद बन रहा दुर्लभ संयोग, कुंभ राशि में विराजमान हैं शनिदेव