पूर्वांचल

मिशन शक्तिः स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम ने जीता हाकी मैच

दूसरे स्थान पर रही माध्यमिक विद्यालय अजयपुर की टीम

भदोही. महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए शारदीय नवरात्र के पर्व पर “मिशन शक्ति” का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत गुरुवार को मुंशीलाटपुर स्टेडियम में हॉकी प्रतियोगिता आयोजित की गई। पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्पोर्ट्स स्टेडियम भदोही एवं पूर्व माध्यामिक विद्यालय अजयपुर की टीम के मुकाबले से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच हुआ। रोशनी गौतम ने दो गोल कर स्पोर्ट्स स्टेडियम, भदोही टीम को जीत दिलाई। विजयी टीम को शील्ड, मिठाई, टोपी, टी-शर्ट आदि देकर पुरस्कृत किया गया। उप विजेता टीम को भी मिठाई, टोपी, टी-शर्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।

जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, विधवा पेंशन योजना, स्पांसरशिप योजना 1098 चाइल्ड लाइन, 112 पुलिस हेल्प लाइन, 1076 जनसुनवाई, 181 महिला हेल्पलाइन, 102 महिला प्रसव हेल्प लाइन, 108 आकस्मिक हेल्पलाइन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

 कला, क्राफ्ट और पपेट्री प्रतियोगिता में विवेक, इबरार, रीनू, होरीलाल का चयन
 मिशन शक्ति: मैराथन में उमा नंबर वन, सुनीता को दूसरा और उपसना को तीसरा स्थान

मुख्य अतिथि अजय कुमार सिंह ने बताया कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। अच्छा जीवन जीने के लिए अच्छे स्वास्थ्य का होना बहुत जरूरी है। जिस प्रकार शरीर को अच्छा और स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार खेलकूद का भी स्वस्थ जीवन में महत्त्व है।

इसी क्रम में विकास खंड डीघ के ग्राम पंचायत तिलंगा एवं सुजातपुर में मिशन शक्ति के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं, बालिकाओं से जुड़ी विभिन्नयोजनाओं की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर उप क्रीड़ा अधिकारी अभिज्ञान मालवीय, कोच राजकमल, शनी पाल, अनिकेत गौड़, निर्णायक के रूप में कौशल यादव, महिला कल्याण अधिकारी ममता सिंह, जिला प्रोबेशन कार्यालय से आनंद कुमार मौर्य, गोपाल यादव, कुणाल कुमार गुप्ता सत्येंद्र पांडेय, दिनेशचंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button