पूर्वांचल

देवी स्वरूप कन्या पूजन साक्षात शक्ति पूजन के बराबरः डा. नीता सिंह

सीखापुर के शिव मंदिर पर प्रत्येक वर्ष की भांति पूजी गईं कन्याएं

भदोही. शारदीय नवरात्र में विकास खंड ज्ञानपुर के सीखापुर गांव में 201 कन्याओं का पूजन किया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामीणों के सहयोग से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुटुंब प्रबोधन गतिविधि विंध्याचल विभाग द्वारा कन्याओं का पूजन किया गया। पूजन के पूर्व मंगल गीत गाए गए। कन्याओं के पैर को पखारकर कुमकुम का टीका लगाकर चुनरी ओढ़ाकर मंगल आसन पर विराजमान कराकर खीर, पूड़ी, फल, मिष्ठान का भोग लगवाया गया। इसके पश्चात शक्ति स्वरूपा कन्याओं को दक्षिणा व अन्य प्रकार के भेंट दिए गए।

काशी प्रांत कुटुंब मातृशक्ति आयाम संयोजिका डा. नीता सिंह ने कन्या पूजन को साक्षात शक्ति पूजन बताते हुए कहा कि इस पूजन से दैहिक दैविक एवं भौतिक तापों का नाश होता है और पूजन करने वालों को अलौकिक शक्ति की प्राप्ति होती है। विभाग कुटुंब संयोजक हरिराम ने कहा कि संगठन हर घर पहुंच कर नौ करणीय विषय पर परिवारों में जागरूकता का काम कर रहा है, जिसका परिणाम समाज में दिखने लगा है।

 Sharadiya Navratri: मइया के दर्शन कराई दा, ए मोर सइयां…
महामष्टमी पर पूजी गईं कन्याएं, पांव छूकर मांगा कुशलता का आशीष

हरिराम ने कहा कि मातृशक्ति के जागरण से संपूर्ण समाज का उत्थान होगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भदोही के संघचालक राजेंद्र, सह जिला संघचालक अशोक, विभाग मातृशक्ति आयाम संयोजिका आशा सिंह, जिला संयोजिका लबली पांडेय, देवी शंकर, अजय उपाध्याय, आशुतोष सहित गांव के सम्मानितजन उपस्थित रहे।

 बजरंगबली ने जलाई सोने की लंका, समुद्र पर सेतु बांधने में जुटा रामदल
पक्के पुल के इंतजार में टूट रही आस, आम चुनाव के बहिष्कार के मूड में कोनियावासी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button