डॉ. मनीष गोयल को इंटरनेशनल अवार्ड
मुरादाबाद (the live ink desk). तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के प्रिंसिपल प्रो. मनीष गोयल की झोली में एक औऱ अवार्ड आया है। इस बार उन्हें बेस्ट डीन के पुरस्कार से नवाजा गया है। प्रो. गोयल को यह अवार्ड साइनोडेंट की ओर से लखनऊ में प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है, 2022 में प्रो. गोयल को यह दूसरा अवार्ड मिला है। इससे पूर्व 2022 में ही हाइली इफेक्टिव प्रिंसिपल का पुरस्कार भी डेंटल कॉलेज के प्राचार्य को मिल चुका है, जबकि 2020 में आउटस्टैंडिंग ऑर्थोडोंटिस्ट ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार भी प्राप्त कर चुके हैं। अंग्रेजी की एक कहावत है- ए ग्रेट डीन इस लाइक ए स्किलफुल कैप्टन ऑफ़ ए शिप। यह कहावत प्रो. मनीष गोयल पर शत-प्रतिशत सटीक बैठती है।
यह भी पढ़ेंः वैश्विक जीडीपी का 30 फीसद योगदान देते हैं SCO देशः नरेंद्र मोदी
प्रो. गोयल की लीडरशिप में डेंटल कॉलेज नित नए दिन ऊँची उड़ान भर रहा है। कुलाधिपति सुरेश जैन, जीवीसी मनीष जैन, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन, वीसी प्रो. रघुवीर सिंह औऱ रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा ने बेस्ट डीन का इंटरनेशनल अवार्ड मिलने पर प्रो. मनीष गोयल को हार्दिक बधाई देते हुए उम्मीद जताई, टीएमयू का डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर भविष्य में औऱ बुलंदी छुएगा।