अवधइवेंटकुम्भ 2024ताज़ा खबरराज्य

गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी में डुबकी लगाना अलौकिक क्षण: सिंधिया

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नींद ने कुंभ कलश भेंट कर केंद्रीय मंत्री का किया स्वागत

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सनातन परंपरा की दिव्य अभिव्यक्ति एवं विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ का हिस्सा बनने के लिए गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रयागराज में थे। तीर्थराज आगमन पर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को कुंभ कलश भेंट कर प्रदेश सरकार की ओर से अभिनंदन किया।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधइया ने कहा, युग-युग युगांतर से पीढ़ियों को ऐसे क्षण का इंतजार रहता है। विश्व में यह अनोखा समय है, जहां विश्व के लोग स्वतः आकर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके सभी 50 करोड़ श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ में सम्मिलित होना और संगम दर्शन करना महत्वपूर्ण ही नहीं, अलौकिक क्षण है।

इस दिव्य एवं भव्य आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत सभी अधिकारी, कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। सभी श्रद्धालुओं का बराबर ख्याल रखा गया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रयागराज से सिंधिया परिवार का ऐतिहासिक संबंध रहा है। जब हमारे पूर्वज श्रीमंत महाराज ने इस क्षेत्र को मुगलशासन से स्वतंत्र किया था और यहां हमारे आध्यात्मिक शक्तियों, मंदिरों को पूर्ण करने का कार्य समूचे क्षेत्र में उन्होंने अपने हाथों में लिया था।

कहा, यह हमारे लिए भावनात्मक क्षण है। खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं कि मोक्ष प्राप्ति का क्षण हमें इस संगम में स्रान करके प्राप्त हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button