महाकुंभ 2025: फिर लगी आग, फायर अफसरों की सक्रियता से टला हादसा

कपि मानस मंडल और उपभोक्ता संरक्षण समिति शिविर में लगी थी आग
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). महाकुंभ क्षेत्र में सोमवार (16 फरवरी, 25) को आग लगने की दो घटनाएं हुईं। फायर यूनिट्स ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों घटनाओं पर काबू पा लिया। यह घटना कपि मानस मंडल और उपभोक्ता संरक्षण समिति के शिविर में हुई।
उल्लेखनीय है कि महाकुंभ 2025 के दौरान सुरक्षा और अग्निशमन के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिसकी मदद से आग की घटनाओं पर तत्काल प्रतिक्रिया और नियंत्रण संभव हो रहा है।

महाकुंभ के नोडल और मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह श्री कपि मानस मंडल शिविर के दो टेंट में आग लग गई थी। सूचना मिलते ही अग्निशमन यूनिट ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
उन्होंने बताया कि श्री कपि मानस मंडल की आग बुझाने के दौरान फायर यूनिट ने देखा कि सेक्टर 8 से धुआं उठ रहा है। तुरंत मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि उपभोक्ता संरक्षण समिति शिविर में भी आग लगी थी। फायर टीम ने पंपिंग वाहनों से पानी छिड़काव कर आग को पूरी तरह बुझा दिया।

उन्होंने बताया कि आग लगने की दोनों घटनाओं पर फायर स्टेशन कोटेश्वर महादेव के प्रभारी एफएस भारद्वाज अपनी यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य का नेतृत्व किया। उनकी त्वरित कार्रवाई से बड़ी जनहानि टल गई। इन दोनों घटनाओं में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। फायर सर्विस की तत्परता के कारण आग पर तुरंत काबू पाया जा सका।