
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). समेकित शिक्षा के तहत बीआरसी शंकरगढ़ में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संदर्भदाताओं के द्वारा विभिन्न प्रकार की 21 दिव्यांगताओं और समर्थ एप के प्रयोग कीजानकारी दी गई।
पांच दिनी प्रशिक्षण के दूसरे चरण में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ बीईओ शिव अवतार के निर्देशन में किया गया। संदर्भदाता/स्पेशल एजुकेटर रामसूरत व सुदर्शन पटेल ने दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन से जुड़ी बारीकियों पर प्रकाश डाला।
प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षकोंको दिव्यांगता के प्रकार, समर्थ एप और टीएलएम के प्रयोग पर बल दिया गया, साथ ही दिव्यांग बच्चों के निमित्त दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ दिलाने का आह्वान किया गया।
इसके अलावा स्टाइपेंड एवं एस्कार्ट भत्ता पाने वाले बच्चों का नाम गिनाने के साथ-साथ इन बच्चों को डीबीटी प्रेरणा पोर्टल पर वेरीफाई करने का सुझआव दिया गया। इस कार्यक्रम में शुभांक पांडेय, सौरभ सिंह, विजय कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह, नृपेंद्र सिंह, सोन, सत्यप्रकाश, रजनीकांत और धर्मेंद्र आदि मौजूद रहे।