
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). बुधवार (12 फऱवरी) को माघी पूर्णिमा के मौके पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता व हिंदी के विद्वान आशुतोष राणा भी संगमनगरी पहुंचे। आशुतोष राणा ने संगम स्नान किया, उसके बाद शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराजा से आशीर्वाद लिया।
शंकराचार्य से आशीर्वाद लेने के पश्चात आशुतोष राणा ने सेक्टर आठ में संतों से आशीर्वाद लिया और भोलेनाथ की नगरी काशी के लिए रवाना हुए।
आशुतोष राणा ने कहा, दुनिया के सबसे बड़े महापर्व दिव्य व भव्य महाकुंभ में आकर और संगम स्नान कर मुझे अत्यधिक सकारात्मक अनुभूति हुई। इस दौरान दद्दा शिष्य मंडल प्रयागराज के वरिष्ठ गुरुभाई व यज्ञ संयोजक योगेश चंद्र यादव, संतोष उपाध्याय, इशू राज, सुधीर मौजूद रहे।
One Comment