
भदोही (सत्येंद्र द्विवेदी). संगम स्नान के लिए कोलकाता से तीर्थराज प्रयाग जा रहे श्रद्धालुओं की कार भदोही जिले के औराई क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में कार सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में तीन को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर किया गया है। कार सवार सभी लोग कोलकाता के निवासी बताए जा रहे हैं।
यह हादसा थाना औराई क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। भदोही पुलिस ने बताया कि शनिवार (15.02.2025) को थाना औराई क्षेत्र के ग्राम नटवां लालानगर टोल प्लाजा के पास एक कार राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रक से टकरा गई। यह अर्टिगा कार कोलकाता से प्रयागराज की तरफ जा रही थी।
ट्रक में पीछे से टकराने के बाद अर्टिगा कार सवार आधा दर्जन श्रद्धालु चोटिल हो गए। घायलों को तत्काल सीएचसी औराई ले जाया गया। घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद तीन को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है।
सभी श्रद्धालु पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं, जो संगम स्नान के लिए जा रहे थे। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटवा दिया गया है।
बिना अनुमति बनाई जा रही थी मस्जिद, रोक
भदोही. सुरियावां थाना क्षेत्र के ग्राम जोधापुर में बिना अनुमति मस्जिद का निर्माण करवाया जार हा था। सूचना पर पहुंची पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने निर्माण कार्य रुकवा दिया है।
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि ग्राम जोधापुर में बिना अनुमति मस्जिद का निर्माण कराए जाने की सूचना मिली थी। इस पर मुकामी पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा मौका मुआयना किया गया, साथ ही निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है।
मामले की जांच के लिए संयुक्त टीमको निर्देशित किया गया है। जांच आख्या के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।