अवधराज्य

सस्टेनेबल फैब्रिक्स का चलन समाज और पर्यावरण के अनुकूलः प्रो. नीतू

हमीदिया डिग्री कॉलेज में इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज के फैशन डिजाइन विभाग द्वारा आठ फरवरी से चल रहे ‘उद्यमिता एवं स्थिरता व्यापार विकास’ सम्मेलन का अंतिम दिन छात्राओं के लिए बहुत अहम रहा।

शनिवार को इविवि परिवार एवं सामुदायिक विज्ञान, गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष प्रो. नीतू मिश्रा ने कालेज में ‘रेहाना इनक्यूबेशन सेंटर’ का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, पर्यावरण और सामाजिक दृष्टिकोण को देखते हुए फैशन उद्योग में सस्टेनेबल फैब्रिक्स के उपयोग को बढ़ावा देना होगा। यह सुरक्षित और टिकाऊ होने के साथ इको फ्रेंडली भी है।

मोतीलाल नेहरु इंस्टीट्यूट ऑफ़ रिसर्च और बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन की एसो. प्रो. डॉ. शेफाली ने कहा कि स्टार्ट-अप की सफलता के लिए सक्षम और समर्पित टीम के साथ एक ऐसा उद्यमिता लीडर हो, जो अपने कर्मचारियों को सही मार्गदर्शन और प्रेरणा दे सके।

अंतिम वक्ता के रूप में उद्यमी सुधीर धनयोग ने तकनीक, प्रशिक्षण, शिक्षा और सीखने की प्रक्रिया को प्रभावी और सुदृढ़ बनाने की बात पर जोर दिया। संचालन प्रो. नसरीन बेगम ने तथा धन्यवाद ज्ञापित डा. अमिता अग्रवाल ने किया।

सम्मेलन में प्रिंसिपल प्रो. नसेहा उस्मानी, डा. नसरीन बेगम, डा. सिद्दीका जाबिर, डा. शबाना अजीज, डा. शहनाज़ काजमी, डा. शमा रानी, डा. मोनिशा गुप्ता, मिस हर्षिता, मिसेज नबिया के साथ सभी वर्गों की छात्राएं मौजूद रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button