अवधराज्य

रामपुर खास का हर घर मेरा परिवारः आराधना मिश्रा

राजेश्वर कामता प्रसाद पटेल शिक्षा निकेतन के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने सजाई महफिल। वेलेंटाइन डे के स्थान पर मनाया गया मातृ-पितृ पूजन दिवस, छात्र-छात्राओं ने उतारी आरती

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). रामपुर खास मेरा घर है। अपनों के बीच, अपनों की तरह, यहां जो आत्मीयता और लगाव महसूस होता है, वैसा कहीं नहीं मिलता। यह बातें विधायक आराधना मिश्रा उर्फ मोना ने कही।

राजेश्वर कामताप्रसाद पटेल शिक्षा निकेतन के वार्षिकोत्सव में बतौर चीफ गेस्ट पहुंची विधायक ने बच्चों का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा, लोकसभा चुनाव 2024 में मुझे अमेठी से चुनाव लड़ने के लिए कहा गया था, लेकिन मैंने अपनी कर्मभूमि (रामपुर खास) को छोड़ने से साफ इंकार कर दिया।

आराधना मिश्रा ने विद्यालय के प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षा को सबसे बड़ा दान करार दिया। वार्षिकोत्सव में भाग लेने आए अभिभावकों से मुखातिब होते हुए उनका हाल-चाल भी जाना।

इसके पूर्व छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम का आगाज किया। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। “हम भीमराव के बच्चे हैं…” और “नन्हा-मुन्ना राही हूं, देश का सिपाही हूं,…” समेत अन्य गीतों पर प्रस्तुत समूह नृत्य काफी सराहा गया।

वार्षिकोत्सव के साथ-साथ मातृ-पितृ पूजन दिवस का भीआयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय प्रबंधक जंगजीत बहादुर पटेल, व्यवस्थापक पटेल उद्रेशराज पटेल समेत सभी बच्चों ने अभिभावकों की पूजा की और आरती उतारी।

प्रधानाचार्य रघुवीर प्रसाद पटेल ने विद्यालय कीप्रगति आख्या प्रस्तुत की। इस मौके पर महेश पटेल, शकुंतला देवी, मालती देवी, सावित्री पटेल, राम अछैवर, दिनेश मौर्य, रामअंजोर सरोज,अविनाश सरोज, चंद्रेश सरोज, शिवकुमार मौर्य, दीपक सरोज, वीरेंद्र पाल, मनीष सिंह रोहित मोदनवाल, जीतेंद्र निर्मल, ललित मौर्य, नन्हेलाल पटेल, असरफ अली, रामलखन यादव, निर्मला विश्वकर्मा, सरिता पटेल, शालिनी विश्वकर्मा, सेजन तिवारी, सीमा पटेल, मानसी सरोज, पूजा सिंह, शशि बौद्ध आदि मौजूद रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button