प्रयागराज में भीषण सड़क हादसाः संगम स्नान को आ रहे दस श्रद्धालुओं की मौत

मेजा थाना क्षेत्र के उरुवा में टूरिस्ट बस और बोलेरो के बीच हुई आमने-सामने टक्कर
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जनपद के यमुनापार क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में दस स्नानार्थियों की मौत हो गई, जबकि 19 घायल बताएजा रहे हैं। यह हादसा शुक्रवार रात दूसरे पहर मेजा थाना क्षेत्र में हुआ। प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर हुए हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस के साथ उच्चाधकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की शिनाख्त के साथ उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है।
बोलेरो सवार सभी लोग (मृतक) छत्तीसगढ़ के कोरबा जनपद के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के राजगढ़ जनपद के रहनेवाले श्रद्धालुओं का एक जत्था संगम स्नान के बाद टूरिस्ट बस से वाराणसी की तरफ जा रहा था। जैसे हीयह बस मेजा थाना क्षेत्र के उरुवा के पास पहुंची, विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो से आमने-सामने जोरदार टक्कर होगई।
रफ्तार ज्यादा होने के कारण बोलेरो काअगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे केबाद मची चीख-पुकार के बाद मौके पर ट्रैफिक थम गया। अफरा-तफरी के बीच आगे-पीछे चल रहे वाहन सवार लोग मददके लिए पहुंचे और सूचना पुलिस को दी। सूचनापर आई पुलिस ने सभी को वाहन से बाहर निकालकर सीएचसी रामनगर पहुंचाया।
प्रयागराज पुलिस के मुताबिक बस व बोलेरो की टक्कर में बोलेरो सवार सभी दस लोगों की मौत हो गई है। बस सवार यात्रियों को सीएचसी भेजा गया है। सभी श्रद्धालुओं की आगे की यात्रा के लिए वैकल्पिक वाहनों का इंतजाम कर आगे भेजा जा रहा है। बस में 55 से अधिक लोग सवार थे।

बोलेरो सवार सभी लोग संगम स्नान के लिए प्रयागराज की तरफ आ रहे थे, जबकि बस सवार सभी श्रद्धालु संगम स्नान के पश्चात वाराणसी की तरफ निकल रहे थे। जोरदार टक्कर के बाद बोलेरो में फंसेलोगों को निकालनेके लिए गैस कटर का प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान काफी देर तक मिर्जापुर हाईवे पर आवागमन भी प्रभावित रहा।
बोलेरो सवार लोगों की शिनाख्त भागीरथी जायसवाल, संतोष सोसनी, सोमनाथ, ईश्वरी प्रसाद, अजय, सौरभ कुमार, गंगादास वर्मा, राजू साहू, दीपक वर्मा और शिवा के रूप में हुई है। सभी केपास मिले पहचानपत्र के आधार पर इनकी पहचान हुई। इसके पश्चात घरवालों से संपर्क करते हुए दर्दनाक हदसे की सूचना दी गई। आगे की विधिक कार्य़वाही जारी है।