अखिलेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बढ़ा कार्यकर्ताओं का उत्साह
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। पार्टी पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया और बधाई दी। पदाधिकारियों ने कहा कि अखिलेश के फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से लोगों का भरोसा और मजबूत हुआ है।
समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता विनय कुशवाहा ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी का तीसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, कठिन दौर में जो ताज अखिलेश यादव के सिर पर रखा गया, उसे वह बखूबी निभाएंगे और समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
यह भी पढ़ेंः बारा विधायक की पहल पर सीएम विवेकाधीन कोष से पांच रोगियों को मिले 9.6 लाख रुपये
उन्होंने कहा कि आगामी 2024 लोकसभा का चुनाव हार के सिलसिले को रोकने का काम करेगा। ऐसा हम कार्यकर्ताओं को पूर्ण विश्वास है। उन्होंने कहा कि अखिलेश के तीसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर है।
विनय कुशवाहा ने कहा, इस बार पिछड़े-दलित कम्बिनेश से समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के नेतृत्व में भाजपा के विजय रथ को रोककर केंद्र में सरकार बनाने से रोकने का कार्य करेगी, क्योंकि समाजवादी पार्टी में ही वो ताकत है, जो बीजेपी को रोक सके। समाजवादी पार्टी के मजबूत कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह के नेतृत्वमें पहले भी ऐसा करके दिखाया है। अब अखिलेश यादव की अगुवाई में सपाई हर तरह से तैयार हैं।