उत्तर प्रदेश समाचारताज़ा खबरपूर्वांचलराज्य

पूर्वांचल एक्सप्रेसवेः ट्रक की टक्कर से कार सवार पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

The live ink desk. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में गुरुवार की सुबह घने कोहरे के बीच पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 254 पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ। मुबारकपुर थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने पीछे से ओमनी कार को टक्कर मार दी, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

सीओ सदर आस्था जायसवाल ने बताया कि कार में मेरठ जिले के ग्राम अलीपुर निवासी सात लोग वाराणसी जा रहे थे। हादसे में मृतकों की पहचान विशेष (40), उनके पुत्र प्रिंस (10) और एक अज्ञात व्यक्ति के रूप में हुई है। वहीं, विशेष की पत्नी डाली (32), पुत्र कार्तिक (12), पुत्री अंशिका और कार चालक सत्या घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ कार्तिक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही मुबारकपुर थानाध्यक्ष शशिमौली पांडेय और पुलिस टीम यूपीडा व पीआरवी के साथ मौके पर पहुंचे। भीषण कोहरे के बीच राहत एवं बचाव कार्य किया गया। सीओ ने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और हादसे की जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button