ठंड और घने कोहरे के कारण आठ तक के स्कूलों में छुट्टी

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है।
प्रतापगढ़ में जिलाधिकारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा परिषद के सभी परिषदीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों के साथ-साथ सीबीएसई, आईसीएसई और उत्तर प्रदेश बोर्ड से मान्यता प्राप्त कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में 24 दिसंबर, 25 दिसंबर (सार्वजनिक अवकाश) और 26 दिसंबर 2025 को अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान सभी स्कूल बंद रहेंगे।
वहीं सुलतानपुर में भी अत्यधिक ठंड और कोहरे को देखते हुए कक्षा 6 से 12 तक के सभी बोर्डों के स्कूल 24 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि यह फैसला जिलाधिकारी के निर्देश पर लिया गया है। हालांकि, स्कूलों के शिक्षक और अन्य कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहकर विभागीय कार्य करेंगे।
प्रशासन ने सभी स्कूलों को आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं और अभिभावकों से बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सतर्क रहने की अपील की है।


