STF के हाथों ढेर हुआ एक लाख का इनामिया, सहारनपुर के गंगोह में मुठभेड़

चर्चित हत्याकांड समेत कई अन्य मामलों में वांछित चल रहा था सिराज
The live ink desk. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सहारनपुर जिले के गंगोह क्षेत्र में शनिवार देर रात हुई मुठभेड़ में सुल्तानपुर से फरार चल रहा एक लाख रुपये का इनामी अपराधी सिराज मारा गया। वह एक चर्चित हत्याकांड समेत कई संगीन मामलों में वांछित था।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, एसटीएफ को खुफिया तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि सिराज गंगोह इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है। इसके बाद टीम ने तत्काल इलाके की घेराबंदी कर वाहनों की सघन जांच शुरू की। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने पुलिस दल पर फायरिंग कर दी।
एसटीएफ ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गोली लगने से सिराज गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके से अवैध हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
बताया गया है कि सिराज का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा और गंभीर रहा है। उसके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, अवैध हथियार रखने और गैंगस्टर एक्ट सहित करीब 30 मुकदमे दर्ज थे। सुल्तानपुर के चर्चित हत्याकांड के बाद से वह लगातार फरार था और ठिकाने बदलकर पुलिस से बचता फिर रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस मुठभेड़ को कानून-व्यवस्था के लिहाज से बड़ी कामयाबी माना जा रहा है और इससे क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।


